आगरा
फतेहाबाद : ब्लॉक फतेहाबाद के गाँव बिहारी पुरा मीठपुरा प्रांगण में भागवत कथा के पाँच वे दिन बाल साध्वी मंजूलता ने कहा कि इस कलयुग में पुण्य कर्म करने से ही मोक्ष मुक्ति मिल सकती है। भागवत के महत्व के बारे में साध्वी मंजूलता ने कहा कि ऋषि मुनियों की परंपराओं एवं शास्त्रों में वर्णित तथ्यों का पालन करते हुए ही संस्कारवान समाज की कल्पना की जा सकती है। श्रीमद् भागवत कथा को सुनने मात्र से ही बड़े-बड़े पाप कट जाते हैं ।पापियों की मनोदशा सुधारने वाला ग्रंथ श्रीमद् भागवत महापुराण है ।उन्होंने गुरुकुलीय परंपरा पर भी प्रकाश डाला ।गौ सेवा की महत्वता बताई ।उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति यदि किसी भयंकर पाप से छुटकारा पाना चाहता है तो शास्त्रों की शरण में आने उसके बुरे कर्म सात्विक हो जाते हैं ।कलयुग में मनुष्य को पुण्य कर्म करने से ही मौत मुक्ति मिल सकती है। साध्वी मंजूलता ने गुरुवार को पूतना वध से कथा प्रारंभ की।तथा अंत मे इन्द्र का घमंड दूर करने के लिए गोवर्धन पर्वत पूजा की कथा का वर्णन किया गया।इस दौरान लाखन सिंह, रामब्रेश,नरेश,निहाल सिंह, रामरतन, रामदलेश,लवलेश ,सनी ने श्रीमद्भागवत पुराण की आरती उतारी गई।इस दौरान तमाम लोग मौजूद थे।