Most Recent Articles by

The Khushi Dhangar

कोविड-19 | केंद्र कम विषयों और कम अवधि के साथ कक्षा 12 की परीक्षा आयोजित करना चाहता है

राज्य और केंद्रीय मंत्रियों के रविवार के ऑनलाइन परामर्श में भाग लेने वाले वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, एक व्यापक निर्णय लिया गया है कि...

उड़ने से किसने रोका तुम्हें ?

उड़ने से किसने रोका तुम्हें तुम्हारे आगे किसी का पहरा है क्या? ज़रा ध्यान देना उस पहरे पर, कहीं वो केवल तुम्हारे मन में ही ठहरा है...

12 बजे से शुरू होगी रियलमी स्मार्ट टीवी की पहली सेल, 12999 रु. शुरुआती कीमत; एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड से खरीदी पर 10%...

रियलमी की पहली स्मार्ट टीवी आज 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। रियलमी स्मार्ट टीवी दो स्क्रीन साइज 32 इंच और 43 इंच ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 12999 रुपए है। इसे फ्लिपकार्ट समेत रियलमी की ऑफिशियल साइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। फिलहाल इसे देशभर के कंटेनमेंट जोनमें डिलिवर नहीं किया जाएगा। इसे 25 मई को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था।

रियलमी स्मार्ट टीवी: कीमत और ऑफर

  • रियलमी स्मार्ट टीवी दो स्क्रीन साइज ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके 32 इंच मॉडल की कीमत 12999 रुपए जबकि 43 इंच मॉडल की कीमत 21999 रुपए है।
  • ऑफर के तहत एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिटकार्ड से खरीदी करने पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।
  • इसके अलावा नो-ईएमआई कॉस्ट और स्टैंडर्ड ईएमआई ऑप्शन की सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है।
  • साथ ही 31 जुलाई से पहले टीवी खरीदने वाला ग्राहकों को 6 महीने का यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।
  • रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर रियलमी एक्सचेंज ऑफर पर दिया जा रहा है। वहीं टीवी पर 1+1 इयर वारंटी दी जा रही है, जिसमें से दूसरे साल की वारंटी सिर्फ स्क्रीन पर मिलेगी।

रियलमी स्मार्ट टीवी: बेसिक स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • रियलमी स्मार्ट टीवी के 32 इंच में 1366x768 पिक्सल रेजोल्यूशन (एचडी-रेडी) है जबकि 43 इंच के वैरिएंट में 1920x1080 पिक्सल (फुल-एचडी) रिज़ॉल्यूशन मिलेगा है। स्क्रीन साइज और पिक्सल रेजोल्यूशन के अलावा दोनों के सभी फीचर्स एक समान हैं।
  • यह एंड्ऱयड टीवी 9 पाई ओएस पर काम करता है। इसमें गूगल प्ले स्टोर को एक्सेस किया जा सकता है। हालांकि इसमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब समेत कई प्री लोडेड ऐप्स मिलेंगे। इसमें गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट सपोर्ट मिलता है।
  • रियलमी स्मार्ट टीवी में 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस समेत एचडीआर 10 सपोर्ट मिलता है। इसमें 1 जीबी रैम और ऐप्स के लिए 8 जीबी का स्टोरेज मिलता है। यह मीडियाटेक MSD6683 प्रोसेसर से लैस है। मीडियाटेक के प्रोसेसर स्मार्ट टेलीविज़न के लिए सबसे अच्छा माने जाते हैं।
  • इसमें क्वाड स्पीकर्स सेटअप हैं, जो 24 वॉट का डोल्बी ऑडियो साउंड आउटपुट प्रोड्यूस करते हैं। इसमें दो फुल रेंज ड्राइवर्स और दो ट्विटर्स हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI और ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट मिलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्क्रीन साइज और रेजोल्यूशन के अलावा, दोनों मॉडल के सभी फीचर्स एक समान है

2 लाख करोड़ डॉलर के मार्केट कैप वाली दुनिया की पहली कंपनी बन सकती है ऐपल, चार साल में हासिल होगी यह उपलब्धि

सर्विसेज और वियरेबल्स कारोबार में ग्रोथके दम पर अमेरिकी टेक कंपनी ऐपल 2 लाख करोड़ डॉलर के मार्केट कैपिटलाइजेशन (एमकैप) वाली दुनिया की पहली कंपनी बन सकती है। मार्केट रिसर्च फर्म एवरकोर आईएसआई की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल अगले चार साल में यह उपलब्धि हासिल कर सकती है। ऐपल अमेरिकी का पहली ऐसी कंपनी थी जिसने 2018 में 1 लाख करोड़ डॉलर के एमकैप का आंकड़ा पार किया था।

चार साल में 100 बिलियन डॉलर का हो सकता है ऐपल का सर्विसेज कारोबार

एनालिस्ट अमित दरयानानी की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरपॉड्स और ऐपल वॉच के विस्तार के दम पर अगले चार साल में ऐपल का वियरेबल्स कारोबार बढ़कर 60 बिलियन डॉलर हो सकता है। वहीं सर्विसेज कारोबार बढ़कर 100 बिलियन डॉलर का हो सकता है। एनालिस्टों को उम्मीद है कि ऐपल आक्रामक तरीके से स्टॉक का बायबैक करेगी। अभी कंपनी का एमकैप 1.4 लाख करोड़ डॉलर के करीब है।

शेयरों की संख्या में कटौती जारी रखेगी ऐपल

ऐनालिस्टों का कहना है कि इस अवधि में ऐपल अपने शेयरों में 1 बिलियन की कटौती कर सकतीहै। एनालिस्टों के मुताबिक, ऐपल वित्त वर्ष 2019 के 4.6 बिलियन के मुकाबले वित्त वर्ष 2024 में शेयरों की संख्या को कम करके 3.6 बिलियन पर ला सकतीहै। दरयानानी के मुताबिक, यदि ऐपल का स्टॉक प्राइस 550 डॉलर प्रति शेयर के पार चला जाता है तो इस शेयर संख्या के आधार पर कंपनी का एमकैप 2 लाख करोड़ डॉलर के पार चला जाएगा। अभी ऐपल का स्टॉक प्राइस 321.85 डॉलर प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।

सर्विसेज सेक्टर स्थापित करेगा नया ट्रेंड

रिपोर्ट में कहा गया है कि सप्लाई और मांग में अनिश्चितता के कारण आईफोन की बिक्री घटी है। वहीं सर्विसेज सेगमेंट ऐपल के लिए नए ट्रेंड स्थापित कर रहा है। इस साल की मार्च तिमाही में ऐपल के सर्विसेज सेक्टर में वार्षिक आधार पर 17 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है। इस अवधि में सर्विसेज सेक्टर से ऐपल को 13.3 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू मिला है। कंपनी ने अपनी सर्विसेज कैटेगिरी में ऐप स्टोर, ऐपल म्यूजिक, ऐपल वीडियो, ऐपल क्लाउड सर्विसेज, ऐपलकेयर, ऐपल टीवी प्लस, ऐपल आर्केड, ऐपल न्यूज प्लस और ऐपल कार्ड में नए रिकॉर्ड स्थापित किए हैं।

ऐपल टीवी प्लस और ऐपल न्यूज प्लस में लगातार बढ़ रहे यूज

ऐपल के सीएफओ लूका मैस्त्री के मुताबिक, नई सेवाओं जैसे ऐपल टीवी प्लस, ऐपल आर्केड, ऐपल न्यूज प्लस और ऐपल कार्ड से लगातार नए यूजर जुड़ रहे हैं। ऐपल के प्लेटफॉर्म्स पर अब करीब 515 मिलियन पेड सब्सक्रिप्शन हैं। इनकी संख्या एक साल पहले 125 मिलियन थी। वियरेबल्स, होम एंड एसेसरीज सेगमेंट ने भी मार्च तिमाही में रिकॉर्ड बनाते हुए 6.3 मिलियन का राजस्व जुटाया हैऔर वार्षिक आधार पर इसमें 23 फीसदी की ग्रोथ रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऐपल के प्लेटफॉर्म्स पर अब करीब 515 मिलियन पेड सब्सक्रिप्शन हैं। इनकी संख्या एक साल पहले 125 मिलियन थी।

BHIM ऐप भी असुरक्षित! लीक हो चुका है 72.6 लाख यूजर्स का डेटा, अकाउंट तक पहुंच सकते हैं हैकर्स

सुरक्षा शोधकर्ताओं ने बताया कि मोबाइल भुगतान ऐप BHIM के लगभगलगभग 72.6 लाखयूजर्स का डेटा एक वेबसाइट द्वारा उजागर कर दिया गया था। VPN रिव्यू वेबसाइट vpnMentor की रिपोर्ट में कहा गया है कि उजागर किए गए डेटा में कई संवेदनशील जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, उम्र, लिंग, घर का पता, जाति की स्थिति और आधार कार्ड का विवरण आदि जैसी शामिल हैं।
रविवार को एक ब्लॉग पोस्ट में vpnMentor के सुरक्षा शोधकर्ताओं ने लिखा, "उजागर किए गए डेटा का पैमाना असाधारण है। यह पूरे भारत में लाखों लोगों को प्रभावित करता सकता है। इसका फायदा उठाकर हैकर्स और साइबर अपराधीधोखाधड़ी, चोरी, और हमले को भी अंजाम दे सकते हैं।

शोधकर्ताओं ने डेवलपर्स से दो बार संपर्क कर जानकारी दी

  • हालांकि इस खामी पर उस समय काबू पाया गया जब शोधकर्ताओं ने भारत के कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) को एक महीने में दो बार संपर्क कर इसकी जानकारी दी। जिसकी बाद पिछले महीने यह उल्लंघन बंद कर दिया गया था। BHIM वेबसाइट को CSC ई-गवर्नेंस सर्विसेज लिमिटेड नामक कंपनी ने भारत सरकार के साथ साझेदारी में डेवलप किया है।
  • शोधकर्ताओं ने कहा, "इस मामले में, डेटा एक असुरक्षित अमेज़न वेब सर्विसेस (AWS) S3 बकेट में स्टोर किया गया था। शोधकर्ताओं ने कहा कि S3 बकेट दुनिया भर में क्लाउड स्टोरेज का एक लोकप्रिय रूप है, लेकिन सुरक्षा प्रोटोकॉल स्थापित करने के लिए डेवलपर्स को उनके अकाउंट की आवश्यकता होती है।
  • उन्होंने कहा कि "हम वेबसाइट डेवलपर्स के पास उनकी S3 बकेट में गलत कॉन्फ़िगरेशन की सूचना देने और अपनी सहायता प्रदान करने के लिए पहुंचे। जवाब न मिलने के बाद हमने भारत की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) से संपर्क किया, जो देश में साइबर सिक्योरिटी से संबंधित है, "।

उजागर किया गया डेटा 409GB का था

  • vpnMentor के नोआम रोटेम और रान लोकार की अगुवाई में किए गए शोध में सामने आया कि CSC ने देशभर में BHIM उपयोग को बढ़ावा देने के लिए गलत S3 बकेट से जुड़ी वेबसाइट की स्थापना की और नए व्यापारी व्यवसायों, जैसे मैकेनिक, किसान, सेवा प्रदाता और ऐप पर स्टोर मालिकों को साइन अप किया। उजागर हुए डेटा जिसे पहली बार 23 अप्रैल को सुरक्षा शोधकर्ताओं द्वारा खोजा गया था की मात्रा वॉल्यूम 409GB थी।
  • रिपोर्ट में कहा गया है, "ठीक-ठीक कहना मुश्किल है, लेकिन S3 बकेट में छोटी अवधि (फरवरी 2019) से रिकॉर्ड दर्ज थे। हालांकि, इतने कम समय के भीतर, 70 लाख से अधिक रिकॉर्ड अपलोड और उजागर किए गए थे।

2016 में लॉन्च हुआ था BHIM ऐप

  • BHIM उपयोगकर्ता डेटा का उजागर होने से कोई भी हैकर बैंक के संपूर्ण डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर तक पहुंच बना सकता है, साथ ही इसके लाखों उपयोगकर्ताओं की खाता जानकारी भी ले सकता है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) द्वारा पेश किया गया, ऐप BHIM या भारत इंटरफेस फॉर मनी 2016 में लॉन्च किया गया था।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हालांकि इस खामी पर उस समय काबू पाया गया जब शोधकर्ताओं ने भारत के कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) को एक महीने में दो बार संपर्क कर इसकी जानकारी दी

लॉकडाउन में रियायत मिलने के बाद हुंडई ने कुल 12583 और महिंद्रा ने 9560 वाहन बेचे, एमजी मोटर्स की सिर्फ 710 कारें बिकीं

अप्रैल माह में शून्य बिक्री दर्ज कराने के बाद हुंडई, महिंद्रा और एमजी मोटर्स ने मई 2020 में हुई बिक्री के आंकड़े जारी किए। रिपोर्ट के मुताबिक हुंडई ने मई में कुल 12583 कारों की बिक्री की, जिसमें घरेलू बाजार में बिकने वाली 6,883 कारें शामिल हैं, जबकि बाकी 5,700 इकाइयों को दुनिया के विभिन्न हिस्सों में निर्यात किया गया। वहीं महिंद्रा की ओवरऑल बिक्री की बात करें तो मई में कंपनी ने कुल 9,560 वाहन बेचे जबकि पिछले साल इसी महीने महिंद्रा ने 45,421 वाहनों की बिक्री की थी। जबकि सप्लाई चेन बाधित होने के बावजूद एमजी ने मोटर मई 2020 में 710 वाहनों की बिक्री दर्ज की है।

हुंडई मोटर्स

  • हुंडई मोटर इंडिया ने बताया कि देशव्यापी लॉकडाउन के बावजूद कंपनी ने मई 2020 तक कुल 12,583 कारों की बिक्री करने में सफल रही। लॉकडाउन के कारण हुंडई की उत्पादन सुविधाएं और शोरूम बंद हो गए लेकिन सरकार द्वारा दी गई छूट के साथ, हुंडई ने उत्पादन शुरू कर दिया और अब देश भर में कई शोरूम शुरू हो चुके हैं। अत्यधिक लोकप्रिय नई-जनरेशन क्रेटा, वरना फेसलिफ्ट, वेन्यू और ग्रैंड आई 10 निओस सबसे ज्यादा पसंद की गई।
  • रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने कुल 12,583 कारों की बिक्री की, जिसमें घरेलू बाजार में बिकने वाली 6,883 कारें शामिल हैं, जबकि बाकी 5,700 इकाइयों को दुनिया के विभिन्न हिस्सों में निर्यात किया गया था। हालांकि हुंडई ने पिछले साल के इसी महीने में अकेले घरेलू बाजार में 42,502 कारें बेचने में सफल रही। इसका मतलब है कि कार निर्माता को 35,619 इकाइयों द्वारा बिक्री में एक YoY गिरावट का सामना करना पड़ा। हुंडई ने यह भी खुलासा किया है कि नए लॉन्च किए गए दूसरे-जेन क्रेटा को एक जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, जिसके लॉन्च के बाद से एसयूवी के लिए 24,000 के करीब बुकिंग हुई है।
  • कंपनी वर्तमान में भारतीय बाजार में 11 उत्पाद पेश करता है, जिसमें चार हैचबैक शामिल हैं - सैंट्रो, ग्रैंड आई 10, ग्रैंड आई 10 निओस और एलीट आई 20; तीन सेडान - ऑरा, वरना और एलांट्रा; और चार एसयूवी - वेन्यू, क्रेटा, टक्सन और कोना इलेक्ट्रिक ईवी शामिल हैं। कुल मिलाकर, हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी पूरी लाइन-अप में 15,000 ग्राहक बुकिंग प्राप्त की, जबकि कार निर्माता मई 2020 में 11,000 नई कारों को ग्राहकों तक पहुंचाने में सफल रहा।

महिंद्रा एंड महिंद्रा

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की ओवरऑल बिक्री (घरेलू + निर्यात) की बात करें तो कंपनी ने मई 2020 में कुल 9,560 वाहन बेचे जबकि पिछले साल इसी महीने कंपनी ने 45,421 वाहनों की बिक्री की थी।
  • पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट (जिसमें यूवी, कार और वैन शामिल हैं) में, महिंद्रा ने मई 2020 में 3,867 वाहन बेचे, जबकि मई 2019 में कंपनी ने कुल 20,608 वाहन बेचे थे।
  • कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में महिंद्रा ने मई 2020 में 5,170 वाहन बेचे, जबकि मई 2019 में यह आंकड़ा 17,879 वाहन का था। मई 2020 में 484 वाहन निर्यात किए गए।

एमजी मोटर्स

  • सप्लाई चेन बाधित होने के बावजूद एमजी मोटर इंडिया ने मई 2020 में 710 वाहनों की बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने अपने हलोल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में लगभग 30 प्रतिशत क्षमता उपयोग के साथ उत्पादन शुरू किया है। कंपनी ने कहा था कि देशभर में 65 फीसदी शोरूम और सर्विस स्टेशन कम मैनपावर के साथ चालू हैं।
  • बिक्री के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, एमजी मोटर इंडिया के निदेशक - बिक्री, राकेश सिडाना ने कहा, "लॉकडाउन के कारण कुछ डीलरशिप के संचालन, सख्त क्रेडिट फाइनेंसिंग और सप्लाई चेन बाधित होने से मई में हमारी बिक्री को प्रभावित हुई है। उत्पादन हानि के बावजूद, हमारे फ्रंट-एंड रिटेल ऑपरेशन सामान्य कर्मचारियों की ताकत के साथ काम करना जारी रखते हैं। साथ ही हम अपने ग्राहकों के साथ जुड़े रहते हैं जो हेक्टर की डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं और जून में आपूर्ति श्रृंखला सुधार के साथ डिलीवरी को प्राथमिकता देना जारी रखते हैं। जुलाई के बाद से सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए हमारे सभी वाहनों के स्टॉक चैनलों और डीलरशिप इन्वेंट्री में BS6 इकाइयां हैं। "
  • अपने 'फेज 2' विस्तार योजना के हिस्से के रूप में, कार निर्माता जून 2020 से पुणे, सूरत, कोचीन, चंडीगढ़, जयपुर और चेन्नई सहित छह नए शहरों में ZS EV की शुरुआत कर रहा है; भारत में 11 बाजारों में शुद्ध इलेक्ट्रिक वाहन की उपस्थिति का विस्तार।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी पूरी लाइन-अप में 15,000 ग्राहक बुकिंग प्राप्त की, जबकि कार निर्माता मई 2020 में 11,000 नई कारों को ग्राहकों तक पहुंचाने में सफल रहा

AI तकनीक से लैस है डेल Latitude 9510 लैपटॉप, कंपनी का दावा- 34 घंटे बैटरी लाइफ वाला पहला 15 इंच बिजनेस पीसी

डेल टेक्नोलॉजी ने प्रीमियम कमर्शियल पीसी Latitude 9510 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप की खास बात यह है कि ये पूरी तरह से AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) तकनीक से लैस है। इसकी शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपए है। मल्टी टास्किंग को और फास्ट बनाने के लिए इसमें Dell Optimizer सॉफ्टवेयर दिया गया है। कंपनी के दावा है कि इस लैपटॉप में 34 घंटे का बैटरी लाइफ मिलती है, जो अन्य किसी भी 15 इंच बिजनेस PC की तुलना में सबसे ज्यादा है।

दो वैरिएंट मिलेंगे
Latitude 9510 दो वैरिएंट्स 2-इन-1 कन्वर्टेबल और क्लैमशेल में लॉन्च किया गया है। यह 5G रेडी डिजाइन और पावरफुल ऑडियो फीचर्स से लैस है। इसके अलावा इसमें इंटेलीजेंट सॉल्यूशन्स दिए गए हैं, जो प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में मदद करेगा।

इंटेलीजेंट फीचर्स से लैस है पीसी
यह पहला ऐसा पीसी है जो 10th Gen Intel vPro प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें मशीन अल्युमीनियम फिनिश डिजाइन के साथ डायमंड कट एज दिया गए हैं। यह लैपटॉप 5G रेडी, वाई-फाई 6 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है। इसमें इनबिल्ट मोबाइल ब्रॉडबैंड कैपेबिलिटीज दी गई है, जिसकी मदद से यूजर्स इसके कहीं से भी इंटरनेट से कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें हीट को एब्जॉर्ब करने के लिए ड्यूल हीट पाइप्स दिए गए हैं, जो कूल टू टच एक्सपीरियंस देता है। हार्डवेयर कॉन्फिगरेशन की बात करें तो ये 8GB रैम, Core i5, 256SSD, 88Whr बैटरी और FHD नॉन टच डिस्प्ले के साथ आता है। सिक्युरिटी के लिए इसमें टच लेस फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। इसमें इनबिल्ट मोबाइल ब्रॉडबैंड टेक्नोलॉजी के लिए e-SIM फीचर भी दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ये 8GB रैम, Core i5, 256SSD, 88Whr बैटरी और FHD नॉन टच डिस्प्ले के साथ आता है

प्ले स्टोर पर पॉपुलर हुआ फोन से चीनी ऐप हटाने वाला Remove China Apps, 17 मई से अबतक 10 लाख से ज्यादा लोगों ने...

रिमूव चाइना ऐप्स, एक एंड्रॉयड ऐप जो एंड्रॉयड फोन से चीन निर्मित ऐप्स को पहचानने और उन्हें हटाने का दावा करता है। यह भारत में काफी वायरल हो रहा है। ऐप वर्तमान में गूगल प्ले स्टोर की टॉप फ्री ऐप की सूची में सबसे ऊपर है। 17 मई को लॉन्च हुए इस ऐप को अबतक 10 लाख से अधिक यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं। यह ऐसे समय सुर्खियों में आया जब देश में चीन विरोधी भावना अपने चरम पर क्योंकि एक तरफ चीन पर कोरोनोवायरस फैलाने का आरोप है तो दूसरी तरफ भारत-चीन सीमा पर तनाव बढ़ रहा है। इसी भावना के चलते टिकटॉक के विकल्प के तौर पर मित्रों ऐप भी पॉपुलर हो गया था।

क्या है रिमूव चाइना ऐप्स?

  • रिमूव चाइना ऐप्स के निर्माता दावा करते हैं कि ऐप "शैक्षिक उद्देश्यों के लिए विकसित किया गया है" और यह यूजर्स को अपने एंड्रॉयड फोन पर इंस्टॉल ऐप्स किस देश में बने हैं यह पहचान करने की अनुमति देता है। हालांकि, जैसा कि नाम से पता चलता है, यह केवल उन ऐप्स की पहचान करता है जो चीनी कंपनियों द्वारा विकसित किए गए हैं और यूजर्स यदि चाहें तो रिमूव चाइना ऐप के माध्यम से उन्हें अन-इंस्टॉल भी कर सकते हैं।
  • यह ऐप 17 मई को गूगल प्ले स्टोर पर लाइव हो गया था और इसके लॉन्च के बाद से अबतक इसे 10 लाख से अधिक यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। ऐप को काफी हद तक गूगल प्ले स्टोर पर 4.8 रेटिंग के साथ सकारात्मक समीक्षा मिली है।

रिमूव चाइना ऐप्स : इसका क्या मतलब है?

  • रिमूव चाइना ऐप्स गूगल प्ले स्टोप पर डाउनलोडिंग के लिए फ्री में उपलब्ध है। एप्लिकेशन को किसी फंक्शन के लिए लॉगिन की आवश्यकता नहीं होती है और यूजर्स अपने एंड्रॉयड फोन पर चीनी ऐप्स की पहचान करने के लिए "स्कैन" का चयन कर सकते हैं।
  • विशेष रूप से, रिमूव चाइना ऐप केवल गूगल प्ले स्टोर या अन्य थर्ड-पार्टी ऐप स्टोर द्वारा फोन में इंस्टॉल किए गए एप्लिकेशन का पता लगाता है, न कि चीनी स्मार्टफोन निर्माताओं द्वारा फोन में दिए गए प्री-इंस्टॉल ऐप्स की पहचान करता है।
  • इसके अलावा, रिमूव चाइना ऐप्स को वनटच ऐपलैब्स द्वारा डेवलप किया गया है, यह केवल गूगल प्ले स्टोर पर लिस्टेड है। वनटच ऐपलैब्स का दावा है कि कंपनी जयपुर में स्थित है और डोमेन ऑनरशिप साइट के मुताबिक यह वेबसाइट 8 मई को बनाई गई थी। वनटच ऐपलैब्स वेबसाइट यह भी बताती है कि कंपनी एंड्ऱॉयड और आईओएस ऐप डेवलपमेंट और हाइब्रिड ऐप डेवलपमेंट में सेवाएं प्रदान करती है।

रिमूव चाइना ऐप्स क्यों इतना लोकप्रिय हो रहा है?

  • देश में जब चीन विरोधी भावनाएं बढ़ रही हैं, उस समय रिमूव चाइना ऐप्स को व्यापक रूप से डाउनलोड किया जा रहा है। इस भावना को कई विवादों जैसे कि YouTube बनाम TikTok, भारत-चीन सीमा विवाद, और देश में चल रही कोडिव-19 महामारी द्वारा फैलाया गया है। विशेष रूप से, एक सर्वे ने हाल ही में संकेत दिया कि 67 प्रतिशत भारतीय कोविड-19 महामारी के प्रसार के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराते हैं।
  • इसलिए, इन विवादों के कारण, कई भारतीय अब चीनी उत्पादों और फोन ऐप के विकल्प की तलाश कर रहे हैं। हाल ही में गूगल प्ले स्टोर पर Mitron नामक एक अन्य ऐप ने 50 लाख से अधिक डाउनलोड को पार कर लिया है, कई लोगों का मानना ​​है कि चीन के टिकटॉक के लिए भारत की प्रतिक्रिया है, हालांकि हाल ही में आई एक रिपोर्ट में संकेत दिया गया था कि मित्रों ऐप का सोर्स कोड एक पाकिस्तानी फर्म से खरीदा गया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिमूव चाइना ऐप केवल गूगल प्ले स्टोर या अन्य थर्ड-पार्टी ऐप स्टोर द्वारा फोन में इंस्टॉल किए गए ऐप का पता लगाता है

सीडीसी के पूर्व निदेशक बोले- अमेरिका में अगले महीने 20 हजार और मौतें हो सकती हैं; दुनिया में अब तक 63.17 लाख संक्रमित

दुनिया में अब तक 63लाख 17हजार 340 संक्रमित हैं। 3 लाख 74 हजार 990 की मौत हो चुकी है। राहत की खबर यह कि इसी दौरान 28 लाख 76हजार 319स्वस्थ भी हुए।सेंटर फॉर डिजीजकंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के पूर्व निदेशक टॉम फ्रीडेन ने सोमवार को अगले महीने संक्रमण से 20 हजार और लोगों की मौतों का अनुमान लगाया है। वे पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में सीडीसी के निदेशक थे। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की महामारी विशेषज्ञ जेनिफर नूजो ने ‘एक्सियोस हेल्थ’ को बताया कि लोगों में गलत धारणा है कि हम कोरोना के खतरे से बाहर आ रहे हैं।

स्पेस में नो सोशल डिस्टेंसिंग, गले मिले

कोरोनावायरस के चलते पूरी दुनिया में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। लेकिन धरती से दूर अंतरिक्ष में अलगही नजारा देखने को मिला। हाल ही लॉन्च हुए स्पेस एक्स के जरिए नासा के एस्ट्रोनॉट जैसे ही इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में पहुंचे, उन्होंने वहां पहले से मौजूद एस्ट्रोनॉट्सको गले लगा लिया। नासा के दोनों एस्ट्रोनॉट करीब 24 घंटे की यात्रा कर स्पेस स्टेशन पहुंचे थे। नासा ने एस्ट्रोनॉट्सके गले मिलने का वीडियो शेयर किया।

कोरोनावायरस : 10 सबसे ज्यादा प्रभावित देश

देश

कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 18,41,375 1,06,270 6,00,117
ब्राजील 5,14,992 29,341 2,06,555
रूस 4,14,878 4,855 1,75,877
स्पेन 2,86,509 27,127 1,96,958
ब्रिटेन 2,74,762 38,489 उपलब्ध नहीं
इटली 2,32,997 33,415 1,57,507
भारत 1,94,700 5,495 93,343
फ्रांस 1,88,882 28,802 68,355
जर्मनी 1,83,564 8,605 1,65,900
पेरू 1,64,476 4,506 67,208

ये आंकड़ेhttps://www.worldometers.info/coronavirus/ से लिए गए हैं।

न्यूयॉर्क: एक दिन में 54 की मौत

न्यूयॉर्क में रविवार को 54 लोगों की जान गई।गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने सोमवार को कहा कि पश्चिमी न्यूयॉर्क में मंगलवार से रीओपनिंग के दूसरे चरण की शुरुआत हो सकती है। साथ ही कहा कि सामूहिक सभाएंसंक्रमण के प्रसार को और बढ़ा सकती हैं।अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में हुई मौत केविरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहेहैं। क्यूमो ने कहा कि लोगों को घर से बाहर निकलने से मना करना भी मुश्किल है। राजधानी क्षेत्र में दूसरे चरण की शुरुआत बुधवार को होगी।

रूस:24 घंटे में 9,035मरीज मिले

रूस में 24 घंटे में 9,035 नए मरीज मिले हैं और 162 लोगों की मौत हुई है।यहां अब तक संक्रमण के मामले4.14 लाख हो गए हैं। यह अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरा सबसे संक्रमित देश है। देश में सबसे संक्रमित मॉस्को में सोमवार से लॉकडाउन में ढील देनी शुरू की गई है।

रूस में एक कोरोना से संक्रमित मरीज को अस्पताल ले जाते स्वास्थ्यकर्मी। राजधानी मॉस्को में सोमवार से प्रतिबंधों में राहत देनी शुरू की गई है।

अमेरिका की भागने की आदत है: डब्ल्यूएचओ से अलग होने पर चीन

डब्ल्यूएचओ से अलग होने के फैसले को लेकर चीन सरकार ने कहा कि अमेरिका की भागने की आदत है। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि अमेरिका के संगठन से अलग होने के फैसले से उनकी पावर पॉलिटिक्स और एक तरफा सोच का पता चलता है। वहीं, विदेश मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से डब्ल्यूएचओ के लिए संर्थन बढ़ाने की अपील की है। ट्रम्प ने शुक्रवार को संगठन से पूरी तरह अलग होने की बात कही थी। साथ ही आरोप लगाया था कि इस पर पूरी तरह से चीन का नियंत्रण है।

आर्मेनिया के प्रधानमंत्री संक्रमित

आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिनियन और उनके घर के लोग कोरोना से संक्रमित हैं। उन्होंने कहा है कि वे अब घर से काम करेंगे। वे और उनके परिजन आइसोलेशन में हैं। देश में अब तक 9492 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 139 की मौत हो चुकी है।

आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिनियन ने कहा कि वे अब घर से ही काम करेंगे। (फाइल फोटो)

बांग्लादेश : लॉकडाउन हटाया
तेजी से बढ़ते मामले और डॉक्टरों की चेतावनी के बावजूद बांग्लादेश सरकार ने रविवार को लॉकडाउन में ढील दे दी। यहां संक्रमण का खतरा शहरों में काफी ज्यादा है क्योंकि बेहद घनी आबादी है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा, “हम लॉकडाउन हटा रहे हैं। जिंदगी अब पहले जैसी हो जाएगी। लोग पहले की तरह काम पर जा सकेंगे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनना जरूरी होगा।” रविवार को यहां 2545 मामले सामने आए। 40 लोगों की मौत हुई।

दक्षिण कोरिया : 35 मामले
रविवार को देश में 35 संक्रमित मिले। यहां दो क्लस्टर परेशानी का सबब बन चुके हैं। एक सियोल का नाइटक्लब है। यहां अब तक 270 केस मिल चुके हैं। दूसरा लॉजिस्टक हब बुचियोन है। यहां 181 मामले मिले। हेल्थ मिनिस्ट्री का कहना है कि ज्यादातर नए मामले इन दोनों जगहों से जुड़े हैं। बुचियोन में 4 हजार लोगों का टेस्ट किया गया है। वहीं, नाइटक्लब से जुड़े मामले में 11 हजार टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में अब तक कुल 12 हजार मामले सामने आए हैं। 271 लोगों की मौत हुई।

दक्षिण कोरिया में फिर नए मामले सामने आने लगे हैं। सरकार यहां दो बार स्कूल खोल चुकी है। लेकिन, दोनों बार संक्रमण की आशंका के चलते इन्हें बंद करना पड़ा। (फाइल)

जापान : 33 नए मामले
24 घंटे में यहां 33 नए मामले सामने आए। एक संक्रमित की मौत भी हुई। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में कुल 17 हजार 597 मामले सामने आ चुके हैं। 905 दम तोड़ चुके हैं। राजधानी टोक्यो में रविवार को पांच नए संक्रमित मिले। एक हफ्ते में यह पहला मौका है जब टोक्यो में 10 से कम मामले सामने आए। यहां रिकवरी प्लान फेज 2 चला रहा है। इसके तहत स्कूल और कारोबार खोले जा रहे हैं।

जापान के एक अस्पताल में मरीज का ब्लड सैंपल लेती नर्स। यहां24 घंटे में यहां 33 नए मामले सामने आए। एक संक्रमित की मौत भी हुई।

अमेरिका : ब्राजील को मदद
अमेरिका और ब्राजील ने रविवार को एक संयुक्त बयान जारी किया। इसमें कहा गया है कि अमेरिका बहुत जल्द ब्राजील को एक हजार वेंटिलेटर्स और हायड्रॉक्सीक्लोरोक्विन की 20 लाख गोलियां भेजेगा। बयान के मुताबिक, “ब्राजील में आम लोग ही नहीं बल्कि डॉक्टर्स, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ खतरे का सामना कर रहे हैं। इसलिए वहां एचसीक्यू टेबलेट भेजी जा रही हैं।” अमेरिका में इस टेबलेट का इस्तेमाल जारी है। जबकि, डब्लूएचओ कह चुका है कि वो इस टेबलेट की उपयोगिता के लिए रिसर्च कर रहा है।

ब्राजील में महामारी के बीच पुलिस ने रविवार को स्लम एरिया में ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई की। स्थानीय लोगों ने मास्क लगाकर इसका विरोध किया। इनका आरोप है कि सरकार बजाए सुविधाएं देने के लोगों को यहां से हटाना चाहती है।

कतर : तेजी से बढ़ता संक्रमण
यहां हेल्थ मिनिस्ट्री ने रविवार रात जानकारी दी कि 24 घंटे में 1648 नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 4 हजार 451 लोग स्वस्थ भी हुए। खाड़ी के इस देश में कुल 56 हजार 910 संक्रमित पाए जा चुके हैं। यहां अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 22 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं। सरकार ने एक बयान में कहा है कि अगर जरूरत हुई तो देश में नई और सख्त बंदिशें लागू की जा सकती हैं।

ब्रिटेन : क्वीन एलिजाबेथ नजर आईं
महारानी एलिजाबेथ की रविवार को एक तस्वीर सामने आई। इसमें वो घुड़सवारी करती नजर आ रही हैं। ब्रिटेन में लॉकडाउन होने और फिर उसमें ढील दिए जाने के बाद पहली बार क्वीन नजर आईं। 94 साल की एलिजाबेथ शुरू से ही घुड़सवारी की शौकीन रही हैं। तस्वीर शुक्रवार की है लेकिन, इसे जारी रविवार को किया गया। ब्रिटेन में सरकार ने लॉकडाउन में ढील तो दी है लेकिन वहां के डॉक्टर्स और वैज्ञानिक इसका विरोध कर रहे हैं।

तस्वीर शुक्रवार की है, लेकिन इसे रविवार को जारी किया गया। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ घुड़सवारी करती नजर आईं।

चीन : 32 नए मामले
हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, रविवार को चीन में 32 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक, इनमें से 16 लोग विदेश से लौटे थे। इस बीच, देश के कई ऐसे हिस्सों पर सरकार नजर रख रही है जहां महामारी के दूसरे दौर की आशंका है। देश के मेडिकल एक्सपर्ट्स छोटे शहरों और कस्बों के मेडिकल स्टाफ को ट्रेनिंग दे रहे हैं कि ज्यादा मामले सामने आने पर उनसे किस तरह निपटा जाए। दूसरी तरफ, कई कंपनियां वैक्सीन तैयार करने में जुटी हैं।

रविवार को शंघाई के एक मिलिट्री थीम पार्क में मौजूद लोग। शंघाई समेत चीन के कुछ हिस्सों में मास्क लगाना जरूरी है। देश में रविवार को 16 नए मामले सामने आए।

संक्रमण की सबसे पहले पहचान करने वालेडॉक्टर की मंगेतर ने एक बेटी को जन्म दिया

संक्रमण की सबसे पहले पहचान करने वाले चीन के डॉक्टर ली वेनलियांग की मंगेतर ने एक बेटी को जन्म दिया है। डॉ. पेंग यिन्हुआ वुहान में एक सरकारी अस्पतालमें काम करती हैं। वेनलियांग की 1 फरवरी को शादी होने वाली थी, लेकिन संक्रमण के चलते शादी टालनी पड़ी।महामारी की वजह से 20 फरवरी को उनकी मौत हो गई थी। उन्होंने ही वुहान में सभी डॉक्टरों को संक्रमण को लेकर अलर्ट किया था।

डॉक्टर ली ने ही वुहान शहर में अपने साथी डॉक्टरों को कोरोना को लेकर अलर्ट किया था। (फाइल फोटो)

नॉर्थ कोरिया : स्कूल खुलेंगे
उत्तर कोरिया में सभी स्कूल इसी महीने फिर खोल दिए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है। खास बात ये है कि नॉर्थ कोरिया ने अब तक एक भी मामले की जानकारी नहीं दी है। हालांकि, यहां संक्रमण रोकने के काफी सख्त उपाय किए गए हैं। स्कूल भी इसी सिलसिले में दो महीने से बंद थे। इनके इसी महीने खुलने की जानकारी है लेकिन, तारीख सामने नहीं आई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
न्यूयॉर्क में एक नाई की दुकान के पास से गुजरता मास्क पहना युवक। प्रदर्शनकारियों ने दुकान में तोड़फोड़ की है और सामानों को लूट लिया है। पिछले 6 दिन से लोग अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में हुई मौत के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।

मई 2020 में मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में बेची 13865 कारें, पिछले साल की तुलना में 89 फीसदी कम; मई 2019 में यह...

अप्रैल 2020 में देश के पूरे ऑटोमोबाइल बाजार में एक ठहराव आ गया था क्योंकि देशव्यापी लॉकडाउन के कारण प्रोडक्शन और शोरूम बंद हो थे। अप्रैल में मारुति सुजुकी ने शून्य बिक्री दर्ज की थी। हालांकि लॉकडाउन में मिली छूट के बाद मई में कंपनी ने बिक्री में दोबारा गति हासिल करना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक मई में कंपनी ने कुल 18,539 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है और इनमें से 13,865 यूनिट घरेलू बाजार में बेची गई हैं। हालांकि मई 2019 की तुलना में यह आंकडा 89 फीसदी कम है, क्योंकि पिछले साल इसी महीने कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,25,552 कारें बेची थीं।

मारुति सुजुकी ने मई में बेची कुल 18539 यूनिट्स
मारुति सुजुकी, जो अपने 50 प्रतिशत से कम डीलरशिप के साथ काम चला रही है, ने मई 2020 में कुल 18,539 इकाइयों की बिक्री दर्ज की है। इनमें से 13,865 इकाइयां घरेलू बाजार में बेची गईं, 23 इकाइयों को टीकेएम और बाकी को निर्यात किया गया। बता दें कि कार निर्माता ने 12 मई को भारत सरकार द्वारा जारी नई संचालन प्रक्रियाओं और दिशानिर्देशों के तहत ऑपरेशन्स फिर से शुरू किया था। कंपनी के मानेसर स्थित प्लांट में उत्पादन 18 मई को शुरू हुआ, जबकि सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के गुजरात स्थित संयंत्र ने 25 मई को उत्पादन फिर से शुरू किया। मुंद्रा और मुंबई सुविधा के संचालन शुरू होने के बाद निर्यात फिर से शुरू हुआ।

मई 2019 में घरेलू बाजार में कुल 1,25,552 इकाइयां बिकी थीं
उम्मीद के मुताबिक, पिछले महीने दर्ज की गई घरेलू बिक्री मई 2019 में कंपनी के प्रदर्शन के तुलना में बेहद कम है। मई 2019 में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 1,25,552 इकाइयों की बिक्री दर्ज की थी। यह आंकड़ा मई 2020 में घरेलू बाजार में हुई बिक्री से 10 गुना अधिक है। इसके अलावा, यह अंतर और भी बड़ा हो जाता है यदि आप मई 2018 में मारुति सुजुकी के बिक्री प्रदर्शन को ध्यान में रखते हैं, जहां इसकी 1,63,000 यूनिट बेची गईं।

बेहद कम बुकिंग्स मिल रही हैं
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी ऑपरेशन्स शुरू करने के बाद से एक सप्ताह में लगभग 6,000 बुकिंग कर रही है। यह पिछले महीने पूरे बाजार को प्रभावित करने वाली प्रतिकूल स्थिति से पहले प्राप्त 4-5,000 बुकिंग की तुलना में बहुत कम है। यह उपभोक्ता हित को दर्शाता है क्योंकि बहुत कम लोग इस समय कार खरीदने की योजना बना रहे हैं।

छोटी कारों में डिमांड में इजाफा हुआ
हालांकि, कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि बड़ी कारों के मुकाबले छोटी कारों की मांग पहले की तुलना में काफी अधिक हो गई है क्योंकि कई फर्स्ट टाइम कार खरीदार हैं जो अंततः वाहन खरीदना चाहते हैं और सार्वजनिक परिवहन पर निर्भरता खत्म करना चाहते हैं। कंपनी ने कार खरीदने की प्रक्रिया के डिजिटलीकरण में भी वृद्धि की है, जो निर्माता को सोशल डिस्टेसिंग के इस युग में मदद करेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Maruti Suzuki May 2020 Sales Report| Maruti Suzuki sold 13865 cars in the domestic market in May 2020, the figure was 1,25,552 units in May 2019.

- A word from our sponsors -

spot_img
2272 Articles written

Read Now

Aadhaar Card में DOB कितनी बार बदल सकते हैं? ये हैं आधार अपडेट से जुड़े सभी नियम

आधार कार्ड (Aadhaar Card) सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला सबसे जरूरी डॉक्युमेंट है। वगैर इसके सरकारी और गैरसरकारी किसी भी योजना का लाभ तो दूर आप सिम कार्ड भी नहीं खरीद सकते। आधार कार्ड में सारी जानकारी सही से अपडेट होना भी बहुत जरूरी है। इसमें...

त्रिकोणीय मुकाबलों का मैदान बनी मुंबई, इन कारणों से कई सीटों पर रोचक हुआ मुकाबला

Maharashtra Election 2024 देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की 36 विधानसभा सीटों में से ज्यादातर सीटों पर त्रिकोणीय और कुछ सीटों पर चतुष्कोणीय मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। कुल छह दलों के दो प्रमुख गठबंधनों के अलावा छोटे दलों या मजबूत बागी उम्मीदवारों के कारण कई...

टल गई आवेदन की प्रक्रिया, उत्तराखंड असिस्टेंट टीचर भर्ती के लिए अब 19 Nov से करें अप्लाई

उत्तराखंड असिस्टेंट टीचर भर्ती के लिए 14 नवंबर, 2024 से शुरू होने वाली आवेदन प्रक्रिया फिलहाल टाल दी गई है। इस वैकेंसी के लिए अब एप्लीकेशन प्रोसेस 19 नवंबर, 2024 से शुरू होगा। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी...

Guru Nanak Jayanti पर इन शहरों में नहीं हैं बैंक की छुट्टी, चेक करें हॉलिडे लिस्ट

आज देशभर में गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) का पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कई शहरों में बैंक हॉलिडे का एलान किया है तो कुछ शहरों में आज भी बैंक खुले रहेंगे। गुरु नानक जयंती का पर्व सिख समुदाय...

England के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए New Zealand team का एलान, केन Williamson लौटे; टिम साउथी की विदाई सीरीज

न्‍यूजीलैंड ने शुक्रवार को इंग्‍लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज के लिए 14 सदस्‍यीय स्‍क्‍वाड की घोषणा की। पहले टेस्‍ट में न्‍यूजीलैंड के 13 खिलाड़‍ियों में से टीम चुनी जाएगी क्‍योंकि मिचेल सैंटनर दूसरे और तीसरे टेस्‍ट के लिए टीम से जुड़ेंगे। कीवी टीम...

‘Manjulika’ ने box office पर मचा रखा है आतंक, 14वें दिन कमाई में आया उछाल

अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ एक सफल फ्रेंचाइजी है। तीनों ही पार्ट्स को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भले ही ‘भूल भुलैया’ के असली हीरो हों, लेकिन कार्तिक आर्यन ने फ्रेंचाइजी की जिम्मेदारी को बखूबी अपने...

‘Waqf के दावों के पीछे Land mafia, 29000 एकड़ जमीन पर Muslim leaders का कब्जा’; Union Minister Shobha का बड़ा आरोप

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने गुरुवार को आरोप लगाया कि ‘एक ताकतवर भू माफिया’ वक्फ के दावों की आड़ में किसानों और गरीबों की जमीन हड़पने की कोशिश कर रहा है। एर्णाकुलम जिले में मुनांबम में शोभा ने दावा किया कि भू माफिया ‘लैंड जिहाद’ कर रहा...

“करवाचौथ और दीपावली पर पत्नी मायके से नहीं आई, ससुर की धमकी से आहत सिपाही ने उठाया चौंकाने वाला कदम”

दीपावली के त्योहार पर पत्नी के घर न आने और फोन पर अपमानजनक बातें कहने से आहत होकर एक सिपाही ने आत्महत्या कर ली। यह दुखद घटना उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के लोहामंडी क्षेत्र के नगला गंगा राम में शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे की है।...

बिजनेस में रिस्क लेना पड़ सकता है भारी, सोच-समझकर करें कोई भी फैसला

राशिफल के अनुसार, आज का दिन कुछ राशियों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा, तो वहीं कुछ जातक घूमने-फिरने जा सकते हैं। ऐसे में चलिए पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं दैनिक राशिफल के विषय में। मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) आज का दिन अच्छा रहेगा, आप...

सीजीएल टियर 1 रिजल्ट ssc.gov.in पर ऐसे कर पाएंगे चेक, पढ़ें एसएससी कब करेगा जारी

सीजीएल टियर 1 रिजल्ट का इंतजार जल्द ही समाप्त होने की उम्मीद है। संभावना है कि कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (SSC CGL Tier 1 Result 2024) जल्द ही पहले चरण की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स पर गौर...

Cryptocurrency के जोखिम पर RBI गवर्नर Shantikanta Das ने डाला प्रकाश, कहा-दुनिया के इकोसिस्टम के लिए बड़ा खतरा

क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) को लेकर ग्लोबली काफी क्रेज देखा जा रहा है। कई लोग स्टॉक की जगह पर इसमें निवेश करना पसंद करते हैं। हालांकि, यह कोई वैध मुद्रा नहीं है। इसके बावजूग लोग इसमें निवेश करते हैं। भारत में भी यह करेंसी वैध नहीं है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत...

8999 रुपये में Oppo ने लॉन्च किया नया Smartphone, 5100 mAh बैटरी और बड़ी डिस्प्ले से लैस

इस साल अगस्त में ओप्पो ने भारतीय मार्केट में OPPO A3x 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब कंपनी इसका 4G वेरिएंट भी लेकर आ गई है। बजट फोन को मिल्ट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस और मल्टीपल लिक्विड रेजिस्टेंट के साथ लाया गया है। फोन 45W सुपरवूक चार्जिंग और अल्ट्रा...