आगरा
कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर के बाद स्कूल खुल गए हैं। नए सत्र से सभी छात्रों को स्कूल जाना होगा। इससे पहले 12 से 14 साल के किशोरों के लिए कोरोना टीकाकरण शुरू हो रहा है। बुधवार से टीकाकरण शुरू होना है, इसके लिए मंगलवार दोपहर दो बजे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बैठक करेंगे। इसमें केंद्र के साथ ही किस तरह से किशोरों को वैक्सीन लगाई जाएगी यह निर्धारित किया जाएगा।
तीन जनवरी से 15 से 18 साल के किशोरों को वैक्सीन लगाई जा रही है। जिले में करीब 3.09 लाख किशोर हैं जिन्हें वैक्सीन लगनी है। अब बुधवार से 12 से 14 साल के किशोरों को वैक्सीन लगाई जानी है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एसके वर्मन ने बताया कि 12 से 14 साल के करीब दो लाख किशोरों को वैक्सीन लगाई जानी है।
बच्चों को कोवैक्सीन लगाई जाएगी, दूसरी डोज 28 दिन बाद लगेगी। जन्मतिथि प्रमाण पत्र, स्कूल आइडी कार्ड, आधार कार्ड के साथ ही अन्य विकल्प भी दिए जाएंगे, इसे लेकर दोपहर दो बजे बैठक में चर्चा की जाएगी। कितने केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जानी है यह भी बैठक में निर्धारित किया जाएगा।
वैक्सीन की तीसरी डोज, प्रिकाशन डोज 60 से अधिक के बीमार बुजुर्गों को लगाई जा रही थी। मगर, अब 60 से अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग वैक्सीन लगवा सकेंगे। बैठक में इस पर भी चर्चा की जाएगी।