फतेहाबाद
योगी जी के बुलडोजर और मोदी जी ब्रांड के पिचकारी की मांग अधिक
रंग और पिचकारी पर देखी जा रही है महंगाई की मार
फतेहाबाद रंगो के त्यौहार होली में मात्र 2 दिन शेष रह गए हैं कस्बा के बाजारों में रंग और पिचकारी की दुकान सज कर तैयार हो गई है किसानों के खेतों में आलू की खुदाई और सरसों की कटाई को लेकर पिचकारी और रंगों की दुकानों पर खरीददार कम देखे जा रहे हैं यही नहीं इस बार पिचकारी और रंगों पर महंगाईका असर भी देखा जा रहा है अगर देखा जाए तो इस बार योगी जी के बुलडोजर और मोदी ब्रांड की पिचकारी की मांग अधिक है रंग और पिचकारी विक्रेता शिवजी गोस्वामी कहते हैं कि किसानों के खेतों मेंआलू की खुदाईका कामचलनेके कारणग्रामीण क्षेत्र की जनताखरीदारी करने नहीं आ रही हैहोली से 2 दिन पहले दुकानदारीहोने की आस हैवह कहते हैं किइस बारपिचकारी और रंगों परमहगाई का असर भी देखा जा रहा है
सुशील कुमार गुप्ता