आगरा
फरवरी का आखिर आते आते मौसम ने एक बार फिर रंग बदला है। दोपहर में जहां तेज धूप पसीने छुड़ाने लगी थी, वहीं शनिवार को सुबह से हल्के गर्म कपड़ों की जरूरत फिर महसूस होने लगी। उत्तराखंड की पहाडि़यों पर ताजा बर्फबारी और बारिश के चलते आगरा में हवा में ठंडक बढ़ गई है और अपेक्षाकृत धूप भी हल्की है।
आगरा में शनिवार को सुबह सुबह सर्दी महसूस हुई। सुबह आठ बजे तक बादल छा रहे और तेज ठंडी हवा चलती रही। हालांकि नौ बजे के बाद धूप निकलने से राहत मिली है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दोपहर में भी हवा में ठंडक बरकरार रहेगी। पिछले दिनों की अपेक्षा आज धूप हल्की रहेगी। न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि मार्च के शुरुआती दिनों में भी हवा में ठंडक बरकरार रहेगी। कभी धूप तेज लगेगी तो कभी हल्की।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी ऐसा ही मौसम रहेगा। सुबह और दोपहर का तापमान नहीं बढ़ेगा। न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।