HomeUttar Pradeshआगरा में 2010 का चुनाव, भाजपा प्रत्याशी सहित तीन की जमानत हुई...

आगरा में 2010 का चुनाव, भाजपा प्रत्याशी सहित तीन की जमानत हुई थी जब्त

आगरा

आगरा-फिरोजाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन चुनाव-2010 में भाजपा प्रत्याशी प्रेम कुमारी सहित तीन प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी। चुनाव में बसपा प्रत्याशी डा. स्वदेश कुमार ने बाजी मारी थी। निर्दलीय प्रत्याशी आरएस यादव दूसरे, भाजपा प्रत्याशी प्रेम कुमारी तीसरे नंबर, निर्दलीय प्रत्याशी संगीता देवी चौथे नंबर पर रही थीं। वहीं वर्ष 2016 में सपा प्रत्याशी डा. दिलीप यादव निर्विरोध एमएलसी चुने गए।

एमएलसी, लोकल बाडी के चुनाव छह साल में होते हैं। वर्ष 2010 में आगरा और फिरोजाबाद में 3520 वोटर थे जिसमें 3450 वोट पड़े थे। इसमें 3316 वैध और 134 अवैध वोट थे। निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार कुल वैध वोट का 1/6 प्राप्त करना था। बसपा प्रत्याशी डा. स्वदेश कुमार को 2859 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी आरएस यादव को 333 वोट, भाजपा प्रत्याशी प्रेम कुमारी परमार को 118, निर्दलीय प्रत्याशी संगीता देवी को छह वोट मिले थे। इसके चलते भाजपा प्रत्याशी सहित तीन की जमानत जब्त हो गई थी।

Advertisements
Advertisements

डीएम कोर्ट में होंगे नामांकन

आगरा-फिरोजाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के नामांकन डीएम कोर्ट में चार से 11 फरवरी तक सुबह 11 से तीसरे पहर तीन बजे तक होंगे। सामान्य जाति के प्रत्याशियों की जमानत धनराशि दस हजार रुपये, अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ी के प्रत्याशियों की पांच हजार रुपये है। नामांकन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र भी लगाना होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी यशवर्धन श्रीवास्तव ने बताया कि मान्यता प्राप्त, गैर मान्यता प्राप्त या फिर निर्दलीय प्रत्याशियों को दस प्रस्तावक लाने हाेंगे। इनका नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से होना चाहिए। नामांकन पत्र के साथ प्रारूप-26 भी जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि आगरा और फिरोजाबाद के 25 बूथों में 3925 वोटर हैं। इसमें 2320 पुरुष और 1605 महिला वोटर हैं। 14 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच, 16 फरवरी को नाम वापसी होगी। तीन मार्च को सुबह आठ से तीसरे पहर चार बजे तक मतदान होगा। 12 मार्च को मतगणना होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments