आजमगढ़
आजमगढ़ टीईटी में नकल कराने का ठेका लेने वाले गिरफ्तार 22 आरोपी और फरार चल रहे आठ आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी
आजमगढ़ टीईटी में नकल कराने का ठेका लेने वाले गिरफ्तार 22 आरोपी और फरार चल रहे आठ आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी। पुलिस जहां फरार आठ आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ भविष्य में गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने बताया कि जांच में कुछ और विद्यालयों पर भी शिकंजा कर सकता है। पुलिस द्वारा जिन लोगों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की है। उसमें हरिशचन्द्र इण्टर कालेज आजमपुर के प्रबंधक सूर्यप्रकाश यादव, शिक्षक धर्मेन्द्र यादव , लिपिक हरेन्द्र यादव, मार्डन इण्टर कालेज भदुली के प्रबंधक वेदप्रकाश यादव, क्रास वैली इण्टर कालेज, सठियावं के प्रबंधक सहर्ष राय उर्फ गोल्डी राय, नारायण पब्लिक स्कूल लक्षिरामपुर के प्रबंधक देवेन्द्र यादव, महात्मा इण्टर कालेज सेठवल रानी की सराय के प्रबंधक हरेन्द्र यादव, लिपिक अरविंद कुमार यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के लिपिक धर्मेन्द्र कुमार राय उर्फ बब्लू राय, जीयनपुर स्कूल के प्रबंधक कमलेश कुमार, आजाद इण्टर कालेज आहोपट्टी कोतवाली के प्रबंधक इन्द्रेश यादव सहित कुल 30 लोगों का नाम शामिल है। इनमें से 22 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे ढकेल दिया। जबकि आठ आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा।