फतेहाबाद
बमरौली कटारा के बिल्लू ने बाजी मारी
आज फ्यूचर आर्मी ग्रुप नाथूपुरा द्वारा 1600 मीटर रनिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया का जिसमें बाहर से आए हुए 200 लडको ने भाग लिया जिसमें पहले स्थान पर बिल्लू बमरोली कटारा ने दूसरे स्थान पर ओमी और तीसरे स्थान पर जीतू रहा पहले स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को साइकिल दूसरे बले को 2100 तीसरे वाले को 1100 रुपए इनाम स्वरूप दिए गएइस प्रतियोगिता का उदघाटन महेश सिसोदिया जी ने किया और सभी गांव प्रधान ने सभी बच्चो को पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया इस अवसर पर उद्घाटन करता महेश सिसोदिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के खेल आयोजन समय-समय पर होती रहनी चाहिए जिससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता होआज के टूर्नामेंट को करने वाले रामू जादौन ,धर्मवीर जादौन रविन्द्र सिंह रामस्वरूप जादौन लल्ला गुर्जर कल्ला गुर्जर और राजकीय महाविद्यालय के सभी बच्चे रहे