फतेहाबाद
सपा के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक मिश्रा फतेहाबाद पहुचे, प्रबुद्ध सम्मेलन में लिया हिस्सा
फतेहाबाद आगरा उत्तर प्रदेश में 2022 के चुनाव को लेकर हर पार्टी अपना दमखम दिखाने के लिए मैदान में उतरी हुई है। समाजवादी पार्टी भी कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश शर्मा के नेतृत्व में फतेहबाद विधानसभा में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन में भाग लेने पहुचे समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता अभिषेक मिश्रा, इस दौरान अभिषेक मिश्रा भाजपा पर खूब बरसे। हिंदू मुस्लिम के नाम पर भाजपा आपस में लोगों को लड़ा रही है उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार के शासन में क्राइम का ग्राफ बढ़ा है। उन्होंने अपनी घोषणा पत्र के बारे में बताया कि समाजवादी पार्टी किसान ,युवा व महगाई पर कार्य करेगी । कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मंत्री सनातन पांडे तथा मनोज पांडे ने भी योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा ।उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा उत्पीड़न ब्राह्मणो पर हुऐ है।उनके मकानों को ढहाने का काम किया गया।उनकी हत्यायें की गई हैं।किसान आत्महत्या करने के लिए विवश हैं।नौजवान सडकों पर ठोकर खा रहा है। उ.प्र.मे हर समाज ही नहीं वरन गरीब, मजदूर तंगी से जूझ रहा है।वहीं सपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने कहा कि 2022 मे ब्राह्मण समाज अपना पूर्ण समर्थन सपा को देकर अपनी ताकत को दिखाने का काम करेगा। कार्यक्रम से पूर्व ग्राम पलिया में भगवान परशुराम की प्रतिमा का अनावरण भी ग्राम पलिया में भगवान परशुराम की प्रतिमा का अनावरण भी अतिथियों के द्वारा किया गया ।इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक राजेश शर्मा ने पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा को भगवान परशुराम का चित्र भेंट किया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा , राजेश शर्मा,रामगोपाल बघेल, राजपाल यादव,पिंटू यादव, विधानसभा अध्यक्ष सौरव शर्मा नगर अध्यक्ष,असलम खान, नीरज चक ,राकेश शर्मा, आशीष शर्मा समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सुशील कुमार गुप्ता