आगरा
उच्च न्यायालय की खंडपीठ की स्थापना की मांग को लेकर फतेहाबाद में अधिवक्ता संघ द्वारा एक ज्ञापन एसडीएम फतेहाबाद को सौंपा गया तथा सभी वकील न्यायिक कार्य से विरत रहे। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष धर्म सिंह राजपूत के नेतृत्व में सोमवार को वकीलों के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम फतेहाबाद जे पी पांडे को एक ज्ञापन सौंपा। तथा आगरा में खंडपीठ की स्थापना किए जाने की मांग की गई। इस दौरान अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष धर्म सिंह राजपूत ने बताया कि खंडपीठ स्थापना समिति के संयोजक अरुण कुमार सोलंकी के आह्वान पर सभी वकीलों ने एक ज्ञापन सौंपा है, तथा न्यायिक कार्य से विरत रहे हैं। इस दौरान प्रमुख रुप से मोहन सिंह एडवोकेट ,निरंजन सिंह, नीलू सक्सेना ,सत्यवीर सिंह समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।