वैसे तो आमतौर पर तलाक के बाद एक औरत की जिंदगी पर काफी प्रभाव पड़ जाता है। मगर चीन में हुए एक ताजा तलाक के मामले ने एक औरत को एशिया की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में शामिल कर दिया है। ये तलाक शेंझेन कंगटाई बायोलॉजिकल प्रॉडक्ट्स कंपनी के चेयरमैन डयू वेइमिन और उनकी पत्नी युआन लिपिंग के बीच हुआ है।
युआन लिपिंग चीन में वैक्सीन बनाने वाली एक कंपनी के चेयरमैन की पत्नी थी, अब तलाक के बाद ये उनसे अलग हो गई है। तलाक के बाद युआन को अपने पति की कंपनी से कुल 161.3 मिलियन शेयर मिले हैं, इन शेयरों की कीमत 3.2 बिलियन डॉलर बताई जा रही है। भारतीय करंसी में इसकी कीमत 24000 करोड़ रूपये बताई गई है।