कोरोना वायरस महामारी ने कई देशों के लिए चुनौतियां पेश की हैं। दुनिया के कई देश इसे लेकर परेशान हैं। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन(डब्ल्यूएचओ) ने भारत की एक योजना का जिक्र करते हुए कहा है कि भारत के लिए ये आपदा एक अवसर बन सकती है। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एडहोम फेब्रेयियस ने कहा है कि कोविड-19 महामारी, जिसने कई देशों के लिए चुनौतियां पेश की हैं। यह भारत के लिए उनकी स्वास्थ्य बीमा योजना ‘आयुष्मान भारत’ को गति देने के लिए एक अवसर हो सकता है, विशेष रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा पर ध्यान केंद्रित करने के लिए।
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने भारत में कोविड-19 की स्थिति पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे, जहां कोरोनोवायरस के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। भारत COVID-19 महामारी से छठा सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश बन गया। भारत में शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के 9,887 मामले सामने आए है। इस दौरान 294 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के कुल 2,36,657 मामले सामने आ चुके हैं और मरने वालों की संख्या 6,642 हो गई है।