कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में बजट की कोई कमी नहीं आएगी। प्रदेश सरकार ने बुधवार (एक अप्रैल) को वित्तीय साल 2020-21 का बजट रिलीज किया। आगरा को 27.50 करोड़ रुपये मिले हैं जिसमें ढाई करोड़ रुपये एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए हैं। जहां पर कोरोना वायरस की जांच की लैब खुलेगी। इसके लिए मेडिकल उपकरणों की खरीद होगी। इससे मरीजों की जांच में सहूलियत रहेगी। सैंपल लखनऊ या फिर कहीं अन्य नहीं भेजने पड़ेंगे।
आमतौर पर प्रदेश सरकार द्वारा कभी भी वित्तीय साल की शुरुआत में बजट रिलीज नहीं किया गया है लेकिन बार बजट रिलीज किया गया। डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि दिहाड़ी मजदूरों को एक-एक हजार रुपये का मानदेय दिया जा रहा है। इस मद में दस करोड़ रुपये मिले हैं। जिले में मेडिकल उपकरण व अन्य की खरीद के लिए दस करोड़ रुपये, भोजन सामग्री वितरण के लिए पांच करोड़ रुपये मिले हैं। उधर, बुधवार शाम प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कोरोना से बचाव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि दिहाड़ी मजदूरों के खाते में पैसा भेजा जाए। सर्वे जल्द पूरा कर लिया जाए।