HomeUttar PradeshAgraखाकी का मानवीय चेहरा, अर्दली को मोच आई तो एएसपी ने ऐसे...

खाकी का मानवीय चेहरा, अर्दली को मोच आई तो एएसपी ने ऐसे की मदद

कोराना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान खाकी जितनी मुस्‍तैदी से अपना फर्ज निभा रही है उतनी ही शिद्ददत से मानवता पूर्ण रवैया भी अपना रही है। सड़क पर लोगों को न निकलने के लिए समझाना हो या जरूरतमंदों को भोजन की व्‍यवस्‍था करना हर मोर्चें पर खाकी ने अब तक अपना फर्ज निभाया है। खाकी का एक बार मानवीय चेहरा फीरोजाबाद के सिरसागंज में देखने को मिला। बुधवार को भ्रमण के दौरान एसडीएम के अर्दली के पैर में मोच आई तो एएसपी आगे बढ़े। खुद उसके पैर का जूता उतारा और मोच निकाल दी। यह देखकर लोग एएसपी की प्रशंसा करते हुए नहीं थक रहे।

Advertisements
Advertisements

सिरसागंज में बतौर सीओ तैनात आइपीएस अधिकारी डॉ इरज राजा एमबीबीएस हैं। बुधवार दोपहर 12 बजे एएसपी और एसडीएम अरावं रोड स्थित क्षेत्रीय इंटर कॉलेज में बनाए जा रहे आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करने गए थे। एसडीएम देवेंद्र पाल के साथ उनका अर्दली पदम भी चल रहा था। इटावा रोड चौराहे पर चलते चलते अचानक अर्दली का पैर मुड़ गया और वह गिर पड़ा। तेज दर्द होने से वह कराह रहा था। यह देखकर डॉ इरज राजा उसके पास पहुंचे। और उसके जूते का फीता खोलने लगे। पुलिस के बड़ेे अधिकारी को जूता खोलते देख अर्दली ने रोका और कहा साहब मैं उतारता हूं मगर डॉ राजा ने कहा सीधे बैठे रहें। अर्दली के पैर का जूता उतारने के बाद मोजा उतारा और फिर पैर को झटका देकर मोच ठीक कर दी। अन्‍य स्‍टाफ ने उनकी दरियादिली की प्रशंसा की। कर्मचारी ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया। एएसपी का कहना था कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी हमारे परिवार का हिस्‍सा है। उसकी परेशानी दूर करना भी हमारा कर्तव्‍य है।

Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments