नई दिल्ली
अनुपमा (Anupamaa) पिछले चार सालों से टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के बाद जिस शख्स ने शो से बेशुमार पॉपुैरिटी हासिल की है, वो है गौरव खन्ना (Gaurav Khanna)। अनुपमा और अनुज की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है।
जिस घड़ी से गौरव खन्ना ने अनुज बनकर शो में एंट्री मारी थी, तभी वह शो की जान बन गए थे और दर्शकों के दिलों पर छा गए थे। अनुपमा और अनुज की जोड़ी इतनी पसंद की जाती है कि दर्शक उन्हें एक साथ देखने के लिए बेकरार रहते हैं
इन दिनों शो में अनुपमा और अनुज की जुदाई दिखाई जा रही है। मगर हालिया ट्रैक को देख उम्मीद लगा रहे थे कि शायद उनकी फेवरेट जोड़ी फिर से एक हो जाएगी। दरअसल, श्रुति के गोली लगने के बाद कहा जा रहा है कि शायद उसका ट्रैक खत्म हो जाएगा और फिर से अनुज की जिंदगी में अनुपमा की एंट्री होगी। मगर गौरव खन्ना के शो छोड़ने की खबरों से लोग काफी परेशान हो गए थे।
काफी समय से खबर आ रही थी कि गौरव खन्ना अनुपमा शो छोड़ रहे हैं। अब खुद गौरव खन्ना ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।
गौरव खन्ना ने शो छोड़ने की अफवाहों पर फैंस से कहा कि वे सोशल मीडिया पर चल रहीं खबरों पर यकीन न करें। वह इस शो के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं।