HomeUttar PradeshAgraश्रीकृष्ण जन्मस्थान: 9.5 करोड़ रुपये से सजेगी केशव वाटिका, भागवत भवन में...

श्रीकृष्ण जन्मस्थान: 9.5 करोड़ रुपये से सजेगी केशव वाटिका, भागवत भवन में होंगे कृष्ण लीलाओं के सजीव दर्शन

मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर केशव वाटिका अब नए स्वरूप में नजर आएगी। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने केशव वाटिका सौंदर्यीकरण कार्य योजना को संशोधित करते हुए नया प्रस्ताव शासन को भेजा है। नए प्रस्ताव में केशव वाटिका के सौंदर्यीकरण में 9.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं, श्रीकृष्ण जन्मस्थान स्थित भागवत भवन में श्रद्धालु कृष्ण लीलाओं का सजीव दर्शन कर सकेंगे।

Advertisements

श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर करीब 3.5 एकड़ क्षेत्रफल में केशव वाटिका के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव पिछले दिनों ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने तैयार किया था। इस पर करीब 2.5 करोड़ की लागत से विकास कार्य होने थे, लेकिन श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान से मिले प्रस्तावों के बाद ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने केशव वाटिका के सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव में संशोधन किया है।

Advertisements
अब सौंदर्यीकरण की नवीन कार्य योजना के मुताबिक श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर 9.5 करोड़ की लागत से केशव वाटिका को नया स्वरूप दिया जाएगा। इस कार्य योजना को अमल में आने के बाद श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर एक और स्थल श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के डिप्टी सीईओ पंकज वर्मा ने बताया कि सौंदर्यीकरण की नवीन कार्य योजना के मुताबिक केशव वाटिका का कलरफुल लाइट एंड साउंड सिस्टम के साथ फाउंडेन के संचालन की व्यवस्था होगी। यह संपूर्ण सिस्टम श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दर्शन के लिए आने वालों को आकर्षित करेगा।
केशव वाटिका में विशेष लाइटिंग के साथ श्रद्धालुओं के लिए जनसुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। पाथ-वे भी बनेंगे। श्रद्धालुओं के बैठने की भी व्यवस्था की जाएगी। विकास परिषद के डिप्टी सीईओ ने बताया कि संशोधित प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।
भागवत भवन की दीवारों पर कृष्ण लीलाओं का चित्रण लाइट एंड साउंड सिस्टम से करने की योजना पर ब्रज तीर्थ विकास परिषद श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर काम कर रहा है। इस सिस्टम की शुरूआत श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पहले कर दी जाएगी। इससे श्रीकृष्ण जन्मस्थान ही नहीं आसपास के लोग भी छतों से इसे देख सकेंगे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments