HomeUttar PradeshAgraDeepak Chahar Wedding: एक जून को जया के साथ फेरे लेंगे क्रिकेटर...

Deepak Chahar Wedding: एक जून को जया के साथ फेरे लेंगे क्रिकेटर दीपक चाहर, मैदान में बरात की ‘नेट प्रैक्टिस’

आगरा

भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर अपनी मंगेतर जया भारद्वाज के साथ एक जून को शादी के अटूट बंधन में बंधेंगे। उनकी शादी की रस्में फतेहाबाद रोड स्थित सितारा होटल में मंगलवार से शुरू होंगी। आगरा में हो रहे शादी समारोह में परिवार और करीबी मित्र ही शामिल होंगे। भारतीय क्रिकेटरों के तीन जून को दिल्ली स्थित हाेटल आइटीसी मौर्या के बैंक्वेट हाल कमल महल में आयोजित रिसेप्शन में शामिल होने की उम्मीद है।

दीपक चाहर वायु विहार में रहते हैं। उनके परिवार ने उनकी शादी के लिए गृह जनपद को चुना है, जबकि उनके चचेरे भाई क्रिकेटर राहुल चाहर की डेस्टिनेशन वेडिंग गोवा में हुई थी। जया दिल्ली के बारहखंबा निवासी हैं। इसलिए दिल्ली में तीन जून को रिसेप्शन आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार शाम छह बजे सितारा होटल में मेहंदी और रात नौ बजे से संगीत की रस्म होगी। बुधवार को सुबह 10 बजे हल्दी और रात नौ बजे वैवाहिक समारोह होगा।

Advertisements

दीपक के परिवार द्वारा 60 क्रिकेटरों को आमंत्रित किया गया है। इनमें भारतीय क्रिकेटरों के साथ ही आइपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें से करीब 30 खिलाड़ियों के दिल्ली में हो रहे रिसेप्शन में शामिल होने की उम्मीद है।

Advertisements

दिल्ली की ईवेंट मैनेजमेंट कंपनी को शादी की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। शादी को खास बनाने के लिए उसकी थीम द रायल ग्रैंडयोर रखी गई है। शादी समारोह में आगरा का सुधीर बैंड एक जून को प्रस्तुति देगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments