मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान के आसपास सौंदर्यीकरण करने की प्रक्रिया में आड़े आ रहे अतिक्रमण हटाने का काम नगर निगम ने शुरू कर दिया है। मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्मस्थान के मुख्य द्वार के आसपास दुकानों के बाहर हुए अतिक्रमण पर बुलडोजर चला। कार्रवाई के दौरान ईंट गिरने से एक व्यापारी घायल हो गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। नगर निगम की कार्रवाई के विरोध में दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दीं।
भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि से जुड़े क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया चल रही है। चार नए द्वार बनाए जा रहे हैं। पोतराकुंड को सुंदर बनाया गया है। मुख्य मार्ग को नया स्वरूप देने की योजना पर काम हो रहा है। इसी प्रक्रिया में सिटी मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने मंगलवार को पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाए
नाली के पीछे बने चबूतरों को हटाने के लिए दुकानदारों से कहा गया। दुकानों के आगे लगे बोर्ड भी हटाने को कहा। इसे लेकर जन्मस्थान व्यवसायी समिति के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल से सिटी मजिस्ट्रेट की बहस हो गई। अतिक्रमण हटाते वक्त दुकानदार गिरधारी लाल गौतम के ऊपर ईंट गिर गई, जिससे वह घायल हो गए। उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।