आगरा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो रही है। पहले दिन 10वीं पेंटिंग और 12वीं एंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा होगी। विद्यार्थियों को केंद्र में 9.30 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा इसलिए विद्यार्थी समय से पहले केंद्रों पर पहुंचें।
सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर रामानंद चौहान ने बताया कि मंगलवार को 10वीं पेंटिंग की परीक्षा सुबह 10.30 से 11.30 बजे की पाली में दो परीक्षा केंद्रों पर होगी। वहीं 12वीं एंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा सुबह 10.30 से 12.30 बजे की पाली में 13 सेंटर पर होगी। केंद्रों पर विद्यार्थियों को सुबह 9.30 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा। विद्यार्थी निर्धारित समय से पहले केंद्रों पर पहुंचें क्योंकि देरी होने पर उन्हें प्रवेश से रोका जा सकता है। 10 बजे से उन्हें उत्तर पुस्तिका वितरित कर दी जाएगी। 10.20 बजे उन्हें प्रश्न-पत्र वितरित किया जाएगा और 10.30 बजे से परीक्षा की शुरूआत होगी। बता दें कि बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 32 केंद्र बनाए गए हैं। 10वीं में 14775 और 12वीं में 12605 विद्यार्थी पंजीकृत हैं।