Advertisement
HomeUttar PradeshAgraAgra News: अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम टीम से दुकानदारों की झड़प,...

Agra News: अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम टीम से दुकानदारों की झड़प, शाहगंज बाजार बंद, धरना पर बैठे व्यापारी

आगरा

आगरा में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम प्रशासन द्वारा शाहगंज क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया। सड़क और फुटपाथ पर कब्जा जमाए दुकानदारों को हटाने को लेकर जब टीम के लोगों ने कहा तब हंगामा हो गया। आरोप है कि नगर निगम टास्क फोर्स के कर्मचारी हरवीर सिंह ने दुकानदार की कहासुनी हो गई और उसने थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद दुकानदार उग्र हो गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया

यहां से रोजाना शिकायतें मिल रही थीं। एसपी ट्रैफिक ने नगरायुक्त से इस संबंध में शिकायत की थी। गुरुवार को ग्यारह से बारह बजे के करीब एक संयुक्त टीम शाहगंज पहुंची। रोड और फुटपाथ से कब्जा हटाना शुरू किया। दुकानदारों ने इसका विराेध किया लेकिन अधिकारियों ने कार्रवाई जारी रखी।

इस बीच दुकानदारों के बीच कहासुनी हुई। आरोप है कि टास्क फोर्स के कर्मचारी ने दुकानदार को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद दुकानदारों में आक्रोश भड़क गया और दुकानों के शटर गिर गए। बड़ी संख्या में दुकानदार रोड पर आ गए। नगर निगम की टीम को अभियान बीच में ही बंद करना पड़ा। सिटी मजिस्ट्रेट प्रतिपाल सिंह सहित कई अन्य अधिकारी पहुंचे। दुकानदारों को शांत कराया गया। कर्मचारी को हिरासत में ले लिया गया। दुकानदारों ने बाजार बंद कर दिया है और धरना देना शुरू कर दिया है। दुकानदार कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments