HomeUttar PradeshAgraसड़क पर नमाज, आगरा के सिंधी बाजार में दुकानों से खरीददारी न...

सड़क पर नमाज, आगरा के सिंधी बाजार में दुकानों से खरीददारी न करने का आडियो वायरल, तनाव

आगरा

एमएम गेट के गुड़ की मंडी में इमली वाली मस्जिद के बाहर सड़क पर नमाज के विरोध पर कुछ लोगों ने माहौल खराब करने का प्रयास किया है। अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों का आरोप है कि एक वाट्सएप ग्रुप पर आडियो व मैसेज डाला गया है। जिसमें सिंधी बाजार के व्यापारियों से खरीददारी नहीं करने की अपील की गई है। इसमें उनके फोटो भी वायरल किए गए हैं। संगठन ने एसपी सिटी विकास कुमार को ज्ञापन देकर आडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Advertisements
Advertisements

अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी संजय जाट के अनुसार गुड़ की मंडी में इमली वाली मस्जिद के बाहर सड़क पर नमाज को लेकर प्रशासन को ज्ञापन दिया गया था। सोमवार को संगठन के लोग वहां पहुंचने पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी जुट गए थे। अधिकारियों ने सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने को कहा था। जिस पर दूसरे पक्ष के सलीम व सैयद इरफान आदि ने अपना पक्ष रखा था। उनका कहना था कि पांचवें रोजे तक सड़क पर सालों से नमाज हो रही है। स्थानीय व्यापारी अपनी मर्जी से बाजार बंद रखते हैं। पुलिस-प्रशासन से बातचीत के बाद रास्ता बाधित नहीं हाेने दिया गया था।

बुधवार को एक वाट्सएप ग्रुप पर गुड़ की मंडी में सोमवार को पहुंचे पदाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के फोटो डाले गए। ग्रुप में मैसेज के साथ ही आडियो भी डाला गया है। जिसमें ईद पर सिंधी बाजार के व्यापारियों से खरीददारी नहीं करने की अपील की गई है। समुदाय विशेष के लोगों की दुकानों से खरीददारी करने की कहा गया है। अखिल भारत हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष रौनक ठाकुर समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने एसपी सिटी को ज्ञापन दिया। इस तरह के आडियो व मैसेज वायरल करने को माहौल खराब करने की साजिश बताते हुए कार्रवाई की मांग की। एसपी सिटी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments