आगरा
एमएम गेट के गुड़ की मंडी में इमली वाली मस्जिद के बाहर सड़क पर नमाज के विरोध पर कुछ लोगों ने माहौल खराब करने का प्रयास किया है। अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों का आरोप है कि एक वाट्सएप ग्रुप पर आडियो व मैसेज डाला गया है। जिसमें सिंधी बाजार के व्यापारियों से खरीददारी नहीं करने की अपील की गई है। इसमें उनके फोटो भी वायरल किए गए हैं। संगठन ने एसपी सिटी विकास कुमार को ज्ञापन देकर आडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी संजय जाट के अनुसार गुड़ की मंडी में इमली वाली मस्जिद के बाहर सड़क पर नमाज को लेकर प्रशासन को ज्ञापन दिया गया था। सोमवार को संगठन के लोग वहां पहुंचने पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी जुट गए थे। अधिकारियों ने सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने को कहा था। जिस पर दूसरे पक्ष के सलीम व सैयद इरफान आदि ने अपना पक्ष रखा था। उनका कहना था कि पांचवें रोजे तक सड़क पर सालों से नमाज हो रही है। स्थानीय व्यापारी अपनी मर्जी से बाजार बंद रखते हैं। पुलिस-प्रशासन से बातचीत के बाद रास्ता बाधित नहीं हाेने दिया गया था।