फतेहाबाद
आज माथुर वैश्य समाज फतेहाबाद और श्री राम योगा परिवार के संयुक्त रूप से आज बांके बिहारी मंदिर पर नव संवत 2079 के आगमन पर एक हर्ष समारोह आयोजित किया गया जिसमें केसरिया झंडालगाए गए और जय श्रीराम के नारे इस दौरान सभी को चंदन लगाया और झंडारोहण के बाद नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए बूंदी वितरण । इस बड़े कार्यक्रम में समाज और क्षेत्र के गणमान्य महानुभावों ने सहभागिता निभाई।
सुशील कुमार गुप्ता