आगरा
गाजियाबाद कलेक्ट्रेट में आगे-पीछे अर्दली और सुरक्षा घेरे में रहने वालीं एडीएम रितु सुहास की तस्वीरें एक अलग अंदाज में इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई हैं। वे रैंप पर कैटवॉक करते हुए नजर आ रही हैं और लोग इस बात की प्रशंसा कर रहे हैं। दरअसल खादी को प्रोत्साहन देने के लिए एडीएम रितु सुहास ने आगरा में आयोजित फैशन शो में भाग लिया और वे शो स्टॉपर भी रहीं।’
आगरा में आयोजित कला, संस्कृति एवं हस्तशिल्प मेले ताज महोत्सव में फैशन शो का भी आयोजन किया गया। इसमें हस्तशिल्प और खादी को बढ़ावा देने के इरादे से फैशन शो भी रखा गया। मॉडल्स ने खादी तथा भारतीय हस्तशिल्प से निर्मित परिधान प्रदर्शित किए। इसी शो में जब रैंप पर खादी के आकर्षक लिबास में कैटवॉक करते हुए जब एक मॉडल रैंप पर आईं तो लोगों को चेहरा कुछ जाना-पहचाना लगा।
संचालक ने इन कयासों पर विराम लगाते हुए परिचय दिया तो सभी तालियां बजा उठे। शो स्टॉपर के रूप में आईं ये मॉडल, गाजियाबाद मेंं एडीएम रितु सुहास थीं। शो के दौरान खींची गईं उनकी तस्वीरें और वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। रितु सुहास ने कहा कि खादी को हम बढ़ावा नहीं देंगे तो और कौन देगा। खास बात यह है कि इस फैशन शो का आयोजन गाजियाबाद की एडीएम रितु सुहास ने खुद किया था। बता दें, पीसीएस अधिकारी रितु सुहास ने वर्ष 2019 में मिसेज इंडिया का खिताब भी जीता था।