आगरा

चुनाव बाद आम आदमी को रोजाना धीरे धीरे झटका दिया जा रहा है। रात में पेट्रोल भराकर लौटो तो अगले दिन दाम फिर बढ़े हुए मिल रहे हैं। पिछले मंगलवार से इस मंगलवार के बीच छह बार मूल्‍यवृद्धि की जा चुकी है। इस एक हफ्ते में पेट्रोल चार रुपये और डीजल 4.10 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है। यदि बुधवार को भी दाम बढ़ाए गए तो पेट्रोल की कीमत 100 प्रति लीटर के पार होगी। आगरा में अब पेट्रोल 99.84 रुपये और डीजल 91.37 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल और डीजल के दाम के बीच अब अंतर 10 रुपये से भी कम रह गया है। इसका सीधा असर अब बाजार में महंगाई के रूप में देखने को मिल रहा है।

गौरतलब है कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

Previous articleस्‍टोन कटिंग यूनिट से उड़ती धूल पहुंचा रही ताजमहल को नुकसान, एनजीटी ने उठाया ये कदम, लगेंगी पाबंदियां
Next articleआगरा में कोरोना वायरस एक्टिव केस घटकर रह गए पांच, नए केसों में बड़ी कमी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here