उत्तर प्रदेश हरदोई रिपोर्टर वरुण गौतम
समय की बड़ी खबर कार्तिक पूर्णिमा को गंगा में स्नान करने के लिए जरैला घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ बताया जाता है कि हिंदू धर्म में कार्तिक महीना बहुत ही अहम माना जाता है मान्यताओं के अनुसार हम जानते हैं कि स्नान करने का महत्व क्या है कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान दीपदान हवन यज्ञ आदि करने से सांसारिक पाप ताप का शमन होता है इस दिन जो भी धन दान किया जाता है उससे कई गुना धन बढ़ता है ग्राम जरैला के राम प्रकाश शर्मा कमलेश कुमार पाण्डेय एवं समस्त जरेला निवासी लोगों के द्वारा घाट पर किया गया रामलीला व रासलीला का आयोजन बताया जाता है कि इस रामलीला में सहजहांपुर कन्नौज मटियामऊ कट्टे बाण म्यूरा मोड घमोइया आदि क्षेत्र के कलाकारों ने भूमिका निभाई जिला पंचायत सदस्य राम दिन राठौर एवं भाजपा कार्यकर्ता श्रवण कुमार भी उपस्थित रहे गायक आचार्य सी एल छोटेलाल की शिष्या राजपूत ने भागवत कथा में उपस्थित श्रोता गणों का मधुर गीत के द्वारा मन मोह लिया