झांसी रेलवे ओवरब्रिज के पास चेलाराम की दुकान पर एक मासूम बच्ची ने अपने पापा का स्कूटर स्टार्ट कर दिया और जो हुआ वह दहलाने वाला था लेकिन सड़क पर रखे गए दुकान के कड़ाही और वही मिठाई का निर्माण किया जाना और अभी भी उस पर रोक नहीं लगना किसकी लापरवाही है. यदि सड़क पर यह सामान नहीं रखा होता तब वह हादसा भी नहीं होता