फतेहाबाद
महिलाओं ने किया होली संगीत का आयोजन
फतेहाबाद आगरा कस्बा फतेहाबाद के मराठा काल के प्राचीन बिहारी जी महाराज मंदिर पर रंगभरी एकादशी के अवसर पर होली महोत्सव मनाया गया इस दौरान महिलाओं द्वारा मंदिर परिसर में होली महिला संगीत का आयोजन किया गया यही नहीं शाम 7:00 बजे बिहारी जी महाराज की आरती के बाद बड़ी संख्या में पहुंचे पुरुषों ने एक-दूसरे पर गुलाल डालकर होली खेली गई और गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर बिहारी जी महाराज मंदिर के सर्वराकार श्री भगवान गॉड रमाकांत जी सराफ नीरज चक शिव जी गोस्वामी मनोज गुप्ता शाखा सभा अध्यक्ष पीयूष गुप्ता के अलावा बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भाग लिया
सुशील कुमार गुप्ता