फतेहाबाद
आज बड़ी एकादशी के अवसर पर सुहागन महिलाओं द्वारा व्रत रख आंवला पूजन कर अपने पतियों के स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की आज सुबह से ही सुहागिन महिलाएं व्रत धारण कर आंवला वृक्ष के समीप पहुंच कर पूजन किया और कहानी सुनकर आंवला वृक्ष को सूत का धागा बंद कर परिक्रमा की और अपने पति स्वास्थ्यऔर लंबीउम्र की कामनाएं की गईहोली के 4 दिन पूर्व पढ़ने वाली एकादशी को सुहागिन महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखकर आंवला पूजन करती हैं
सुशील कुमार गुप्ता