आगरा
नेशनल चैंबर आफ इंडस्ट्रीज एंड कामर्स के अगले अध्यक्ष शलभ शर्मा होंगे। चैंबर के चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को किसी अन्य प्रत्याशी द्वारा नामांकन नहीं किए जाने से उनका अध्यक्ष बनना तय हो गया है। उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए पांच और कोषाध्यक्ष के पद के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन किए हैं। मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।
नेशनल चैंबर आफ इंडस्ट्रीज के चुनाव की प्रक्रिया इन दिनों चल रही है। 14 मार्च को वाटर वर्क्स स्थित अतिथि वन में मतदान की तिथि तय की गई है। सोमवार को नामांकन पत्र जमा करने का अंतिम दिन था। शाम चार बजे तक नामांकन हुए। अध्यक्ष पद के लिए केवल शलभ शर्मा द्वारा ही नामांकन किया गया। अनूप गोयल व संजय गोयल ने नामांकन पत्र लेने के बावजूद जमा नहीं कराया। उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए पांच लोगों योगेश जिंदल, मयंक मित्तल, रामरतन मित्तल, संजय कुमार गोयल व राजेंद्र गर्ग ने नामांकन किया। मनोज बंसल व दिनेश कुमार जैन ने नामांकन पत्र खरीदने के बावजूद जमा नहीं किए। कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए मनोज कुमार गुप्ता और विजय कुमार गुप्ता ने ही नामांकन किया। दिनेश कुमार जैन व पियूष अग्रवाल ने नामांकन पत्र खरीदे थे, लेकिन जमा नहीं कराए।
चुनाव समिति के चेयरमैन प्रदीप कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को चुनाव समिति द्वारा की जाएगी। इस दौरान समिति के को-चेयरमैन अतुल कुमार गुप्ता, सदस्य सीताराम अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, श्रीकिशन गोयल आदि मौजूद रहे।
पदाधिकारियों के साथ 12 समूहों में 28 कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव को भी नामांकन हुए हैं। समूह एक में तीन सदस्यों के लिए राकेश सिंघल व मनोज बंसल, समूह दो में तीन सदस्यों के लिए राकेश मित्तल, संजीव कुमार गुप्ता, अमित अग्रवाल, समूह तीन में दो सदस्यों के लिए चंद्रमोहन खंडेलवाल, राजकुमार भगत, समूह चार में पांच सदस्यों के लिए अंबा प्रसाद गर्ग, अभिषेक रल्ली, दिनेश, माहेश्वरी, समूह पांच में दो सदस्यों के लिए सतीश अग्रवाल व नितेश अग्रवाल ने नामांकन किया है। समूह छह में छह सदस्यों के लिए नीरज अग्रवाल, मुरारीलाल गोयल, अतुल कुमार बंसल, दिलीप शर्मा, शंभू कुमार जैन, समूह सात में दो सदस्यों के लिए अनूप गोयल, समूह आठ में एक सदस्य के लिए अखिलेश कुमार अग्रवाल, समूह नौ में दो सदस्यों के लिए मनीष बंसल व नितिन अग्रवाल, समूह 10 में एक सदस्य के लिए विवेक जैन व विजय बंसल, समूह 11 में एक सदस्य के लिए राहुल चतुर्वेदी व कौशल किशोर सिंघल और समूह 12 में एक सदस्य के लिए सचिन सारस्वत ने नामांकन किया है।
चैंबर अध्यक्ष पद के लिए वर्ष 2016-17 में मतदान हुआ था। तब अशोक गोयल और नरिंदर सिंह में मुकाबला हुआ था। इसमें अशोक गोयल विजयी रहे थे। इसके बाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की नौबत नहीं आई।