आगरा
मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी से करोड़ों का सोना लूटने वाले गैंग के सरगना नरेंद्र उर्फ लाला और उसके साथियों को जेल भेजने के बाद अब पुलिस उसका गैंग चार्ट तैयार कर रही है। गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के साथ ही पुलिस गैंग को रजिस्टर्ड कराएगी। बचे हुए सोने की बरामदगी के लिए पुलिस लाला को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने को कोर्ट में प्रार्थना पत्र देगी।
कमला नगर स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की शाखा में 17 जुलाई को बदमाशों ने दिनदहाड़े वारदात की थी। बदमाश 19 किलोग्राम सोना लूटने के बाद भाग गए थे। गैंग के दो सदस्य पुलिस मुठभेड़ में मारे गए। जबकि अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नरेंद्र उर्फ लाला, उसके भाई अरुण और मां राजकुमारी को पुलिस बंगाल के 24 परगना से गिरफ्तार करके लाई थी। तीनों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। अभी लूटे गए सोने में से कुछ सोने के अाभूषणों की बरामदगी शेष है। इसलिए पुलिस अब नरेंद्र उर्फ लाला को रिमांड पर लेने के लिए बुधवार को कोर्ट में प्रार्थना पत्र देगी। पुलिस कस्टडी रिमांड पर लाला बताएगा कि उसने बचा हुआ सोना कहां छिपाया है। बेचा है तो किसे बेचा है।
एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि लाला और उसके साथियों का गैंग रजिस्टर्ड करने के निर्देश दिए गए हैं। आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा भी लिखा जाएगा। डकैती में अभी तक 14 किलोग्राम से अधिक सोना बरामद हो चुका है। घटना के समय के सीसीटीवी फुटेज हैं। जिसमें बदमाश दिख रहे हैं। पुख्ता साक्ष्यों के साथ जल्द डकैती के मुकदमे में चार्जशीट लगवाई जाएगी।