आगरा
साइबर शातिरों ने 12 हजार रुपये में आईफोन का लालच देकर छात्र से 32 हजार रुपये ठग लिए। उन्होंने फौजी बनकर छात्र को अपने जाल में फांसा था। आईफोन की कीमत 60 हजार रुपये बताई थी।
सदर थाना क्षेत्र के रहने वाला हेमंत बीए का छात्र है। उसके दोस्त ने दो दिन पहले फेसबुक पर आईफोन की बेचने का विज्ञापन देखा था। फोन की कीमत 60 हजार रुपये बताते हुए उसे सिर्फ 12 हजार में बेचने का विज्ञापन था। दोस्त ने हेमंत को इसके बारे में बताया, उसने फाेन देखा तो वह पसंद आ गया। इसके बाद दिए नंबर पर काल किया।
काल रिसीव करने वाले शातिर ने हेमंत से खुद को फौजी बताया। कहा कि उसकी तैनाती दूसरे राज्य में होने वाली है। वहां पर मोबाइल का प्रयोग नहीं कर सकते। जिसके चलते वह अपना नया मोबाइल बेच रहा है। शातिर ने अपना फोटो भी उसे भेज दिया। जिससे हेमंत को विश्वास हो गया। वह फोन खरीदने के लिए तैयार हो गया। शातिर ने पहले तीन बार में उससे 12 हजार रुपये जमा करा लिए।
इसके बाद भी उसे फोन नहीं भेजा। शातिर ने उससे कहा कि वह इतनी ही रकम और जमा करा दे। अपने खाते में आने वाली अधिक रकम को वह लौटा देगा। इस तरह शातिर ने 20 हजार रुपये और जमा करा लिए। आरोपित जब और रकम की मांग करने लगा तो हेमंत को शक हुआ। उसने अपनी रकम लौटाने की कहा तो आरोपित ने मोबाइल बंद कर लिया। जिस पर पीड़ित ने बुधवार को साइबर सेल में शिकायत की।