आजमगढ़
सगड़ी प्रभारी दुर्ग विजय राय ने बताया कि 2 फरवरी को जीयनपुर स्थित सेंट जेवियर स्कूल में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल बैठक रखी गई है। जिसमें विधानसभा के कार्यकर्ता गण आम जनता उपस्थित रहेगें।उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना काल के सभी मानकों का पालन करते हुए यह बैठक रखी गई है। उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही प्रदेश में सुशासन वह एक योगी सरकार ला सकती है ।उन्होंने छुट्टा पशुओं के सवाल पर कहा की यह कुछ एक लोगों की चाल है कि पशुओं को छोड़ कर सरकार को बदनाम किया जाए ।आखिर जो लोग इन को छोड़ रहे हैं उनकी भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है इसका प्रबंधन करें ।वैसे सरकार हर स्तर पर इन पशुओं को चारा बाड़े की व्यवस्था बनाई हुई है ।ब्लॉक में दो तीन बड़े-बड़े पशु आश्रय स्थल बनाए गए हैं ।जिसमें पशुओं को सारी व्यवस्था दी गई है। लोग चाहे तो पकड़ के ले जा सकते हैं। बाकी हर ग्राम पंचायत में किसानों को पशु सेड भी दिया गया है। जिनके पास पशु शेड है वह भी इन पशुओं को रख सकते हैं ।इस अवसर पर चंद्रशेखर सिंह ,मनोज कुमार श्रीवास्तव ,जिला प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आदि उपस्थित रहे।
आदर्श श्रीवास्तव