आगरा

आगरा में ग्वालियर हाईवे पर कूरियर कंपनी से 200 किलोग्राम चांदी लूटने का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लूटी गई 90 किलोग्राम चांदी की चीज़ें सहित कुल 135 किलोग्राम माल बरामद किया है। वारदात को मंसूखपुरा और उधम सिंह नगर के बदमाशो ने अंजाम दिया था। एडीजी राजीव कृष्ण ने घटना का पर्दाफाश करने वाली टीम को एक लाख रुपये पुरुस्कार देने की घोषणा की है।

ये हैं गिरफ्तार बदमाश

नरेद्र उर्फ छोटू निवासी सोनीपत

राजीव सिंह निवासी गुरुग्राम

रोहित ठाकुर और देवेंद्र निवासी मंसूखपुरा

रामू निवासी खेरागढ़

ये था मामला

सदर में ग्वालियर हाईवे ओर 19 जनवरी को दिनदहाड़े दिल्ली और गुरुग्राम के बदमाशों ने 200 किलोग्राम चांदी लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने साईं नाथ एक्सप्रेस कोरियर सर्विस की गाड़ी को रोककर वारदात को अंजाम दिया गया था। बदमाश कार से आए थे। लूट के बाद कार को इनर रिंग रोड पर छोड़कर भाग गए थे। बदमाशों का गैंग तीन कारों में सवार था।

Previous articleराष्ट्रीय शिक्षा नीति का अध्यादेश आंबेडकर विवि ने किया अपलोड, जल्द ही देख सकेंगे मेजर-माइनर विषयों के समूह
Next articleआगरा में परिसीमन बदला तो बदल गए कई दिग्गजों के मैदान, साथ ही बदले जातिगत समीकरण भी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here