आगरा

धूप निकलने से सर्दी से राहत मिल गई है, शुक्रवार सुबह से ही धूप निकल आई है। हालांकि, तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दोपहर में धूप तेज हो जाएगी और रात को शीतलहर चल सकती है।

सुबह सात बजे धूप निकल आई लेकिन सर्द हवा चलती रही। नौ बजे के बाद धूप में गर्माहट आने लगी, धूप निकलने से लोगों की चहल कदमी बढ़ गई है। लोग धूप का आनंद ले रहे हैं। न्यूनतम तापमान सामान्य 9.1 डिग्री सेल्सियस से तीन डिग्री सेल्सियस कम 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान भी इन दिनों सामान्‍य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस कम है। गुरुवार को अधिकतम तापमान चार डिग्री गिरकर 20 डिग्री के आसपास रहा था।

एक फरवरी को हो सकती है बारिश

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी सुबह और रात में कोहरा छा सकता है। धूप निकलेगी, लेकिन सर्दी से राहत नहीं मिलेगी। एक फरवरी को बारिश हो सकती है।

 

Previous articleतीन दिन की मासूम छोड़ दी थी लावारिस, तीन साल बाद न्‍यूजीलैंड में मिली मां की गोद
Next articleकला और संस्‍कृति का मेला ताज महोत्‍सव, इस बार बदल दी गईं आयोजन की तारीखें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here