फतेहाबाद
देर शाम तक पुलिस और ग्रामीण करते रहे तलाश नहीं चला पता
पत्नी के मायके से घर वापस ना आने पर परेशान ग्राम गुवरोट निवासी जुगनू उम्र 23 वर्ष ने सोमवार को यमुना नदी में छलांग लगा दी जिससे परिवारी जनों में हड़कंप मच गया घटना की सूचना पर यमुना घाट पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने देर शाम तक यमुना नदी में युवक की तलाश करते रहे लेकिन उसका पता नहीं चल सका पुलिस के मुताबिक परिजनों ने बताया कि ग्राम गुवरोट निवासी जुगनू की ससुराल फिरोजाबाद के कोहिनूर गांव में है जहां 27 नवंबर को उसके साले की शादी है जुगनू की पत्नी फरहाना कई दिन पहले शादी में शामिल होने के लिए चली गई थी रविवार को जुगनू ससुराल पहुंचा और पत्नी को घर चलने के लिए कहा पर पत्नी ने शादी के बाद आने को कहा इस बात को लेकर पति पत्नियों में कहां सुनी हो गई जिसे कुपित होकर सोमवार को अपनी ससुराल से घर को चल दिया रास्ते में शंकरपुर घाट पहुंचने पर उसने यमुना नदी में छलाग लगा दी घटना की सूचना मिलने पर थाना फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई गांव के लोग और परिजन भी मौके पर पहुंच गए देर शाम तक युवक की तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका