आगरा
आवास विकास कालोनी के सेक्टर 12 स्थित सत्यम कांप्लेक्स में सस्ते ब्याज पर लोन दिलाने के नाम पर शातिर ठगी का अंतरराज्यीय काल सेंटर चला रहे थे। विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने शनिवार को काल सेंटर पर छापा मारकर चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ का दावा है कि गिरोह अब तक दो हजार लोगाें से करोड़ों की ठगी कर चुका है।
एसटीएफ की आगरा इकाई के इंस्पेक्टर हुकुम सिंह ने बताया आरोपितों के नाम जीतू सिंह निवासी सैनिक कालोनी संजय नगर बरेली, सौरभ शर्मा निवासी हेमंत नगर रावण टीला क्वार्सी अलीगढ़, दीपक कुमार निवासी गांव मंजना थाना नवाबगंज फर्रूखाबाद और प्रेम सिंह निवासी पुष्प विहार कालोनी सासनी गेट अलीगढ़ हैं।गिरोह का सरगना प्रेम सिंह है। एसटीएफ के अनुसार उसने संजय प्लेस में इसी तरह का काल सेंटर पकड़ा था। वहां से छानबीन में इस तरह के काल सेंटर चलने की जानकारी मिली थी।
जिसके बाद से टीम काल सेंटर के बारे में जानकारी जुटा रही थी। पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया कि उन्होंने छह महीने पहले आगरा में काल सेंटर खोला था। इससे पहले वह अलीगढ़ में इसी तरह का काल सेंटर चलाते थे। अावास विकास में उन्होंने 25 हजार रुपये महीने किराए पर कार्यालय लिया था। आरोपितों ने बताया कि वह करीब दो हजार लोगों से ठगी कर चुके हैं। गिरोह लोन की फाइल प्रोसेस के नाम पर 20 से 25 हजार रुपये तक खाते में जमा करा लेता था। कई शिकार से 50 हजार रुपये तक जमा कराए थे।
जेल में बंद साझीदारी ने खुलवाया था काल सेंटर
पकड़े गए आरोपित प्रेम सिंह ने एसटीएफ को पूछताछ में बताया कि उक्त काल सेंटर अनुराग उर्फ चंद्रवीर उर्फ फौजी ने साझीदारी में खुलवाया था। चंद्रवीर अलीगढ़ के थाना इगलास के गांव फतेहपुर का रहने वाला है। वर्तमान में दहेज हत्या के मामले में अलीगढ़ जेल में निरुद्ध है। अनुराग ठगी का काम लंबे समय से कर रहा था।इस काल सेंटर में भी उसकी बराबर की हिस्सेदारी थी। प्रेम सिंह ने बताया कि लोन के नाम पर ठगी करने का काम उसने चंद्रवीर से ही सीखा था।