फतेहाबाद
दक्षिणांचल फतेहाबाद के कार्यालय पर डाला डेरा
फतेहाबाद 18 नवंबर। विद्युत विभाग में संविदा पर कार्य कर रहे कर्मचारियों ने समान कार्य के लिए समान वेतन व अन्य मांगों को लेकर बृहस्पतिवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए तथा फतेहाबाद स्थित कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में संविदा कर्मी मौजूद रहे । विद्युत संविदा कर्मियों की हड़ताल के दौरान जिला अध्यक्ष मोती सिंह ने कहा कि संविदा कर्मियों की विभिन्न मांगे हैं । जिनको मांगने के लिए लगातार आंदोलन किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी मांग है कि मास्टरोल व्यवस्था के अंतर्गत सभी संविदा कर्मचारियों को विभाग में समायोजित किया जाए ।साथ ही समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए । उनका वेतन 18000 प्लस किया जाए। ईएसआई कार्ड की व्यवस्था की जाए ।साथ ही सभी के संविदा कर्मियों को इ पहचान पत्र जारी किया जाए ।जिससे उन्हें विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। धरना प्रदर्शन में एत्मादपुर बाह फतेहाबाद डिवीजन के सैकड़ों की संख्या में संविदा कर्मी मौजूद रहे।इस दौरान बड़ी संख्या में धरना प्रदर्शन का नेतृत्व दक्षिणांचल अध्यक्ष मोती सिंह ने किया। इस दौरान महामंत्री विनय कुमार, उपाध्यक्ष अमित कुमार, उपाध्यक्ष उमाकांत, संजय तिवारी, प्रेम सिंह ,धर्मवीर, फौरन सिंह, दिनेश परिहार, राजेश, बच्चू सिंह , थान सिंह ,सैकड़ों संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।
सुशील कुमार गुप्ता