आगरा
गुरु का ताल में शुक्रवार को गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे। इसको देखते हुए पुलिस ने हाईवे पर वाहनों का आवागन प्रतिबंधित किया है। छलेसर और दक्षिणी बाइपास से बाहरी ट्रैफिक का डायवर्ट कर दिया जाएगा। शहर में हाईवे पर भगवान टाकीज से सिकंदरा तिराहा तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। इस बीच में केवल स्थानीय लोगों को ही हल्के वाहनों से गुजरने की अनुमति मिलेगी। टीआइ सतीश राय ने बताया कि ट्रैफिक डायवर्जन शुक्रवार को सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा।
ये रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
मथुरा से ग्वालियर और जयपुर की ओर जाने वाले सभी वाहन दक्षिणी बाईपास होकर जाएंगे।
फिरोजाबाद से ग्वालियर और जयपुर की ओर जाने वाले वाहन छलेसर से इनर रिंग रोड होकर रमाडा कट, तोरा चौकी और एकता चौकी के सामने से शमसाबाद रोड होकर गंतव्य को जाएंगे।
अलीगढ़ से फिरोजाबाद की ओर जाने वाले वाहन टेढ़ी बगिया से बजरंग पेट्रोल पंप , एनएच 19 से होकर जाएंगे। इसी तरह अलीगढ़ से ग्वालियर और जयपुर जाने वाले वाहन इनर रिंग रोड से होकर रमाडा कट से तोरा चौकी से एकता चौकी और शमसाबाद रोड होकर गंतव्य को जाएंगे।
मथुरा की ओर से फिरोजाबाद की ओर जाने वाले वाहन दक्षिणी बाइपास से रोहता चौराहा, एकता चौकी और इनर रिंग रोड होकर एनएच 19 पर होकर गंतव्य को जाएंगे।
जयपुर और ग्वालियर से फिरोजाबाद, अलीगढ़ या लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन दक्षिणी बाइपास से रोहता चौराहा, दिगनेर रोड से होकर गंतव्य को जाएंगे।