फतेहाबाद
ताज नगरी के तहसील फ़तेहाबाद के गाँव बिहारी पुरा मीठपुरा निवासी सन्नी ने रेस में कई राज्यो में गोल्ड मेडल जीतकर फ़तेहाबाद का ही नही ताजनगरी आगरा का भी नाम रोशन किया है
बिहारी पुरा मीठपुरा में रहने वाले सन्नी पुत्र लाखन सिंह बीए का छात्र है
सन्नी गरीब परिवार से है पिता एक दर्जी है सन्नी के पिता लाखन बताते है कि सन्नी शुरू से ही रेस में टॉप रहा है सन्नी का शुरू से ही सपना है कि व इंटरनेशनल धावक बनना चाहते है सन्नी कई राज्यो में 10.98 में 100 मीटर में गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके है सन्नी का कहना है कि वह गाँव मे सड़क पर दौड़ कर अपनी तैयारी करते है लेकिन जब से लॉकडाउन लगा है जबसे किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका नहीं मिला है सन्नी इसके बाद भी सन्नी लगातार अपने गांव और घर में प्रैक्टिस कर रहे हैं अगर देखा जाए तो ग्रामीण क्षेत्रों में तमाम ऐसे प्रतिभागी छात्र-छात्राएं जो खेल में इंटरनेशनल धावक बन सकते हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद के लिए कोई भी सुविधा ना होने और सरकार की ओर से सन्नी जैसे युवाओं को कोई सहायता ना मिलने से यह अपनी प्रतिभा इंटरनेशनल स्तर पर भाग नहीं ले पाते हैं प्रदेश की सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी लेकिन सरकार के कार्यकाल पूरा होने को आ रहा है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में मिनी स्टेडियम बनना तो दूर मिनी स्टेडियम के लिए प्रशासन जगह भी चयनित नहीं कर सके हैं सन्नी के पिता लाखन सिंह का कहना है कि सरकार द्वारा अगर गांव गांव मिनी स्टेडियम बनवा दिया जाए और सरकार की ओर से ऐसे प्रतिभागी युवाओं को सहयोग किया जाए तो ग्रामीण क्षेत्र के युवा इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में भी अपना परचम लहराने मैं किसी से पीछे नहीं रहेंगे