नॉएडा के मारवाह स्टूडियो में चल रहे 13 वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिबल के अंतिम दिन चतुर्थ ‘हिंदी सिनेमा सम्मान’ समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हिंदी जगत में काम करने वाले प्रतिष्ठित विभूतियों को सम्मानित किया गयाI हिंदी सिनेमा सम्मान समारोह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी फिल्मों को लोकप्रिय बनाना और सिनेमा के माध्यम से एक राष्ट्रीय संस्कृति को विकसित करके राष्ट्र को एकजुट एवं एकीकृत करना हैI
मारवाह स्टूडियो आज भारत सहित पूरी दुनिया में मीडिया के क्षेत्र में एक अलग पहचान बना चुका है जहां पर कलाकारों एवं रचनाकारों को एक मंच मिलता है जो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके मीडिया या फिल्म जगत के क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रहे हैं यहां पर संस्कृति और कला का एक ऐसा मंच प्रदान किया जाता है जिसकी प्रशंसा विदेशों में भी होती है ।
ICMEI के प्रेसिडेंट एवं मारवाह स्टूडियो के संस्थापक डॉ संदीप मारवाह ने 13 वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल नोएडा में चौथे ‘हिंदी सिनेमा सम्मान समारोह’ के दौरान कहा कि नोएडा फिल्म सिटी भारत का सबसे तेज गति से बढ़ता हुआ फिल्म सिटी है मारवाह स्टूडियो ने 2000 से अधिक शॉर्ट फिल्में बनाकर एक अंतर्राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित किया है। ‘इंटरनेशनल चेंबर ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री’ दुनिया का पहला ऐसा चेंबर है जो मीडिया एवं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए पूरी तरह समर्पित है हमारे लिए बड़े गर्व की बात है कि 145 से अधिक देशों के साथ हम फिल्म के माध्यम से अपने सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।
हिंदी सिनेमा में योगदान के लिए विभिन्न कैटेगरी में कलाकारों को सम्मनित किया गयाI हिंदी सिनेमा सम्मान समारोह में दिलीप कुमार को सर्वोच्च सम्मान ‘हिंदी सिनेमा महानायक’ सम्मान से सम्मानित किया गयाI दिलीप कुमार ने हिंदी सिनेमा में महानायक के रूप में दशकों तक अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज किया हैI
‘हिंदी सिनेमा भूषण सम्मान’ से श्री बप्पी लहिरी, श्री जावेद जाफरी, श्री बाबा आज़मी, श्री अशीम सामंत, श्री मनमोहन सिंह, श्री बिजोन दास गुप्ता, सुश्री ज़ोया अख्तर, सुश्री रसिका दुग्गल, श्री इम्तियाज़ अली, श्री अनू मलिक एवं श्री मधुर भंडारकर को हिंदी सिनेमा में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त हिंदी सिनेमा में योगदान के लिए विभिन्न प्रतिष्ठित कलाकारों को ‘हिंदी सिनेमा संरक्षक सम्मान’, ‘हिंदी सिनेमा गौरव सम्मान’, ‘हिंदी सिनेमा सेवी सम्मान’’ से सम्मानित किया गया I
हिंदी सम्मान समारोह में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म छिछोरे को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित किया गयाI सुशांत सिंह राजपूत को बेस्ट लीडिंग मैन ऑफ द ईयर घोषित किया गया। हिंदी सिनेमा सम्मान समारोह में प्रति वर्ष एक्टर, प्रोडूसर सहित इस फिल्म में कार्य करने वाले प्रतिष्ठित कलाकारों को सम्मानित किया जाता है।