आगरा की एत्मादपुर तहसील के थाना खंदौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत अरेला के मजरा नगला मोहन में बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा, ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान गोपीचंद के घर में रखा सिलेंडर अचानक फट गया, सिलेंडर फटने से गांव में हड़कंप मच गया, ग्रामीणों की सहायता से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, सिलेंडर के फटने से घर में रखा हुआ सामान जलकर स्वाहा हो गया, घर में शादी है इसलिए घर में शादी का सामान जैसे शादी के लिए एकत्रित की गई नगदी, कपड़े टीवी, फ्रिज, बेड, अलमारी सोफा तथा शादी का छोटा-मोटा काफी सामान भी आग की भेंट चढ़ गया, आग की पूरी जानकारी ग्राम पंचायत प्रधान सोनू कुमार ने बताई उन्होंने कहा ईश्वर का लाख-लाख शुक्र है उस समय हादसा होने से पहले घर से सब बाहर निकाल दीजिए इसलिए सबकी जान बच पाई,