पश्चिम उत्तर की टूंडला विधान सभा प्रत्याशी महाराज सिंह धनगर के समर्थन में एक रोज नया चेहरा सामने आ रहा है, इन नए चेहरों में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या ज्यादा है, सपा प्रत्याशी महाराज के समर्थन में आगरा से चलकर टूंडला विधानसभा क्षेत्र के गलियों में महिलाओं को समझाने के लिए कुसुम लता यादव का अपना एक नया अंदाज है कुसुम लता यादव प्रत्याशी की खूब के साथ-साथ समाजवादी की नीति भी समझा रही हैं, बुजुर्ग वोटरों को समझा रही हैं कि हमें समाजवादी पार्टी काे वोट करना क्यों जरूरी है, देखिए वीडियो में…
समाजवादी कार्यकर्तों की चुनाव की पूरी तयारी है ।
RELATED ARTICLES