रतलाम एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर अवैध शराब की धरपकड़ को लेकर रतलाम पुलिस द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मौके से बड़ी मात्रा में अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरण जप्त किए गए हैं।इस मामले में पुलिस दो और आरोपियों की तलाश कर रही है।
बुधवार को एसपी गौरव तिवारी ने प्रेस वार्ता में पूरे मामले का खुलासा किया। उल्लेखनीय है कि पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन राकेश गुझा द्वारा अवैध शराब व अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गए है। उसी तारतम्य में डीआईजी सुशान्त सक्सेना के मार्गदर्शन में पुलिस
अधीक्षक रतलाम गौरव तिवारी के नेतृत्व मे अभियान प्रारम्भ किया गया | जिसके अंतर्गत थाना बिलपांक द्वारा अवैध शराब की फैक्ट्री पर दबिश देकर बड़ी कार्यवाही की गई है।