आगरा में मेट्रो रेल के बसई, ताजमहल के पूर्वी गेट और फतेहाबाद रोड स्टेशन का निर्माण 273 करोड़ की लागत से होगा। यहां दिसंबर से काम शुरू हो जाएगा। सिकंदरा से ताजमहल तक 14.25 किमी लंबी पहली लेन में चार किमी एलिवेटिड ट्रैक का निर्माण किया जाएगा। ठेका लेने वाली कंपनी सेम इंडिया बिल्डवेल को 26 महीने में काम पूरा करना है।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अगस्त में निविदाएं आमंत्रित की थीं। 290 करोड़ रुपये की अनुमानित कीमत रखी थी। तीन कंपनियों ने तकनीकी निविदा पास की। सोमवार को वित्तीय निविदा खुलने पर सेम बिल्डवेल ने 272.90 करोड़ में अधिकार हासिल कर लिए हैं।
कंपनी डक्ट नुमा एलिवेटिड ट्रैक व तीन स्टेशन बनाएगी। साथ में सभी तरह के सिविल कार्य, आर्किटेक्चर फिनिशिंग, पेयजल आपूर्ति, अग्नि सुरक्षा और बचाव के उपकरण लगाएगी। स्टेशन व ट्रैक पर सभी तरह के मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल कार्य भी कंपनी को ही करने होंगे।
आगरा कॉलेज पर बनेगा भूमिगत इंटरचेंज स्टेशन
ताजनगरी की मेट्रो परियोजना में 29.40 किमी लंबा एलिवेटिड ट्रैक बनेगा। पहली लेन सिकंदरा से ताज महल पूर्वी गेट तक 14.25 किमी लंबी होगी। जबकि दूसरी लेन कालिंदी विहार से कैंट रेलवे स्टेशन तक 15.40 किमी लंबी है। ये दोनों लेन एमजी रोड पर आगरा कॉलेज के पास जुड़ेंगी। यहां इंटरचेंज (ट्रेन बदलने) की सुविधा के लिए भूमिगत स्टेशन बनेगा।
112.63 करोड़ से बनेगा 16 हेक्टेयर में कोच वर्कशॉप
मेट्रो रेल के कोच की मरम्मत के लिए जीवनी मंडी से पीएसी मैदान तक 16 हैक्टेयर जमीन पर 112.63 करोड़ लागत से डिपो (वर्कशॉप) बनेगा। डिपो निर्माण के लिए यूपीएमआरसी ने 132 करोड़ रुपये की अनुमानित कीमत निर्धारित की थी। यहां लीसा इंजीनियर्स ने 112.63 करोड़ रुपये बोली लगाकर अधिकार प्राप्त कर लिए हैं। बीते 14 अक्तूबर को इस पर मुहर लग गई।
मेट्रो के कोच बनाने का अधिकार पहले ही बॉबार्डियर रोलिंग स्टोक कंपनी को मिल चुका है। 18 महीने में लीसा इंजीनियर्स को डिपो का निर्माण करना होगा। वर्कशॉप के लिए कंपनी लीसा इंजीनियर्स ने 112.63 करोड़, सेम इंडिया बिल्डवेल ने 118.42 करोड़, यूआरसी कंस्ट्रक्शन ने 139.13 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी।
जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि लखनऊ की तरह आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट को समय पर पूरा कराया जाएगा। कार्यों की समय सीमा तय है उसी के अनुसार काम होगा। पहले चरण की निविदा प्रक्रिया पूरी हो गई हैं। प्रोजेक्ट में कोई रुकावट नहीं आएगी।