HomeUttar PradeshAgraआगरा:- निमोनिया दे रहा काेरोना को बुलावा, बारिश में भीगने से बचें

आगरा:- निमोनिया दे रहा काेरोना को बुलावा, बारिश में भीगने से बचें

कोरोनावायरस के नए मामलों की अगर बीते एक सप्‍ताह की केस हिस्‍ट्री देखें तो इनमें से ज्‍यादातर पहले निमोनिया से पीडि़त हुए और बाद में काेरोना वायरस के शिकार बने। मानसून का सीजन है, वातावरण में नमी है। सीधे तौर पर बारिश में भीगने से बचें और एसी को भी अब ड्राई मोड पर चलाना बेहतर है। यदि आप भीगे या सर्दी लगकर बुखार आया तो शरीर की इम्‍युनिटी पावर कमजोर होते ही संक्रमण लगने का डर रहेगा। यही वजह है कि राष्‍ट्रीय स्‍तर पर जुलाई और अगस्‍त के 40 दिन कोरोना के लिहाज से विशेष सावधानी बरतने वाले कहे जा रहे हैं। इससे पहले मंगलवार शाम को जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक दिनभर में 18 नए केस रिपोर्ट हुए थे। बीते दो महीने में इतनी तादाद पहली बार एक साथ सामने आई है। वहीं गनीमत की बात ये है कि कोई नई मौत नहीं होने से मृतक संख्‍या 90 पर ही टिकी है। वहीं मंगलवार को छह लोग और ठीक होकर घर लौटेे हैं, अब स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या 1087 हो चुकी है। इससे पहले सोमवार को दिनभर में 11 मामले आए थे। वर्तमान में 147 एक्टिव केस शहर में हैं। मंगलवार शाम तक 27084 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इससे पहले सोमवार तक 26322 लोगों के सैंपल हुए थेे। स्‍वस्‍थ होने की दर 82.01 फीसद पर आ गई है। वर्तमान में 74 एक्टिव कंटेनमेट जोन हैं।

 

 

निमोनिया के 10 मरीज सहित कोरोना के 18 केस

कोरोना के संक्रमित होने से तेज बुखार के साथ निमोनिया हो रहा है। निमोनिया होने पर एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती 10 मरीजों सहित मंगलवार को कोरोना के 18 नए केस आए हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1324 पहुंच गई है। 24 साल की नगला पुलिया शिव नगर जगनेर रोड निवासी गर्भवती महिला की कोरोना की जांच कराई गई, इसमें कोरोना की पुष्टि हुई है। 23 साल का शास्त्रीपुरम निवासी युवक ओर 30 साल का अऐला निवासी युवक दिल्ली से अपने घर लौटा। इनकी जांच में कोरोना पॉजिटिव आया है। वहीं, निमोनिया की समस्या होने पर भर्ती 35 साल के नीरज नगर सिकंदरा निवासी मरीज, 55 साल के ककुआ निवासी मरीज, 49 साल के अपर्णा प्रेम अपार्टमेंट शास्त्रीपुरम निवासी मरीज, 25 साल के अछनेरा निवासी मरीज, 30 साल के नेहरू नगर निवासी मरीज, 35 और 30 साल के गांव चमरौली शमसाबाद रोड निवासी मरीज, 60 साल के ओम विहार कमला नगर निवासी मरीज, 29 साल की इंद्रापुरम सिकंदरा निवासी मरीज और 65 साल के कर्मयोगी एन्क्लेव निवासी मरीजों को निमोनिया की शिकायत होने पर भर्ती किया गया। इनमें कोरोना की पुष्टि हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments