पुलिस की साठ टीमें मोस्ट वांटेड विकास दुबे की तलाश में जुटी हैं, उसके मध्य प्रदेश और राजस्थान भाग जाने की आशंका बढ़ गई है। वहीं पुलिस ने विकास की बहू, नौकरानी और एक पड़ोसी को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में शहीद हुए आठ पुलिस जवानों के परिवार को जिले पुलिसकर्मी और अधिकारी एक दिन वेतन देंगे।सीओ कार्यालय पहुंचकर लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह ने वायरल पत्र प्रकरण की जांच शुरू की है, फोरेंसिक टीम ने सीओ कार्यालय का कंप्यूटर सील किया है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के अनुसार मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय मंगलवार को शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा के सिविल लाइन स्थित आवास पहुंचे। उन्होंने बलिदानी सीओ की पत्नी को एक करोड़ की राशि खाते में हस्तांतरित किए जाने का प्रमाण पत्र सौंपा।
पुलिस के सर्च अभियान में विकास दुबे के पुराने घर में तीन बम मिले हैं। पुलिस अधिकारियों ने तीन बम निष्क्रिय कराने के बाद कब्जे में लिए हैं। पीएसी और पुलिस जवान विकास और आसपास के घरों में तलाशी अभियान चला रही है।
-पुलिस अधिकारियों का मानना है कि मोस्ट वांटेड विकास दुबे के गुर्गों के घरों में असलहे व घटना से जुड़े महत्चपूर्ण सबूत मिल सकते है। इस वजह से मंगलवार की सुबह से पीएसी के साथ पुलिस अधिकारियों ने घरों की तलाशी लेना शुरू कर दिया है। शाम तक ऐसे घरों में भी सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा, जिनमें बाहर से ताले बंद हैं। यह ऑपरेशन विकास दुबे के घर के आसपास रहने वाले गुर्गों के घरों में चलाया जा रहा है।