अनलॉक होते ही अपराधों का ग्राफ बढ़ने लगा है। शमसाबाद के गांव हिरनेर में मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि घर के बाहर सोते पहलवान की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई है। बुधवार सुबह परिजनों को जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए हैं। परिजनों ने फिलहाल किसी से पुरानी रंजिश होने की बात से इंकार किया है। गांव में शोक की लहर है। शव को पोस्टमार्टम के लिए आगरा लाया गया है।शमसाबाद के गांव हिरनेर निवासी 60 वर्ष के पहलवान नारायण सिंह यादव घर के बाहर ही चारपाई पर सोते थे। परिजनों ने आज सुबह उठकर देखा तो नारायण सिंह चारपाई पर मृतअवस्था में मिले। उनके सिर को बुरी तरह कुचला गया था। खून बह-बहकर सूख चुका था। परिजनोंं की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण इकट्ठे हो गए। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर एसपीआरए पूर्वी प्रमोद कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। परिजनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने किसी पर शक होनेे से इंकार किया है। हत्या देर रात ही की गई है क्योंकि घर के बाहर लगी लगी स्ट्रीट लाइट बंद मिली हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेजा है। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को मौके पर बुला लिया गया है।