HomeUttar Pradeshप्रयागराज के बमरौली में Air Force के प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसा संदिग्ध...

प्रयागराज के बमरौली में Air Force के प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसा संदिग्ध युवक गिरफ्तार, खुफिया एजेंसी सतर्क

बमरौली स्थित वायुसेना के प्रतिबंधित क्षेत्र में एक बार फिर संदिग्ध युवक घुस गया। वायुसेना के सुरक्षा कर्मियों की नजर पड़ी तो उसने भागने की कोशिश की लेकिन पकड़ लिया गया। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। थाने पहुंचकर खुफिया एजेंसी से जुड़े लोगों ने पूछताछ की लेकिन उसके पास कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।पकड़ा गया शख्स 36 वर्षीय दीपू डे पुत्र रुपेंद्र डे है। वह त्रिपुरा के उत्तर जिला के कैलाश शहर थाना क्षेत्र स्थित गोविंदपुर गांव कर रहने वाला है। धूमनगंज पुलिस ने बताया कि न जाने कैसे दीपू वायुसेना के प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस गया। उसकी गतिविधि संदिग्ध लगी तो वायुसेना के सुरक्षा कर्मी पकडऩे के लिए दौड़ पड़े। वायुसेना के सुरक्षा कर्मियों को अपनी ओर आते देख दीपू ने भागने का प्रयास किया। हालांकि उसे पकड़ लिया गया।संदिग्ध युवक के पकड़े जाने की सूचना पाकर धूमनगंज थाने की पुलिस भी वहां पहुंच गई और फिर उसे पकड़कर थाने ले आई और पूछताछ करने लगी। थाने में एलआइयू, आइबी के अधिकारियों ने भी पूछताछ की। इसके बाद वायुसेना के स्क्वार्डन लीडर शशि दत्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दीपू को गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments