HomeUttar PradeshAgraदक्षिण कोरिया के विशेष दूत का ऑफर भी ठुकराया

दक्षिण कोरिया के विशेष दूत का ऑफर भी ठुकराया

उत्‍तर और दक्षिण कोरिया के बीच लगाातर तनाव गहराता जा रहा है। उत्‍तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के उस प्रस्‍ताव को भी ठुकरा दिया है जिसमें उनकी तरफ से एक विशेष राजदूत भेजकर विवाद और तनाव को खत्‍म करने की कोशिश की बात कही गई थी। उत्‍तर कोरिया ने सीमा पर सेना के जवानों की तैनाती को बढ़ाने की बात कर तनाव को और अधिक बढ़ा दिया है। इतना ही नहीं उत्‍तर कोरिया ने अपने यहां केंसॉन्‍ग इंडस्ट्रियल कॉम्‍प्‍लैक्‍स में बना हुआ ज्‍वाइंट लाइजन ऑफिस भी नष्‍ट कर दिया है।

Advertisements
Advertisements

रॉयटर्स ने केसीएनए के हवाले से कहा है इस ऑफिस को वर्ष 2018 में बनाया गया था, जिसे एक दिन पहले ही उड़ा दिया गया। इस ऑफिस को दोनों देशों के सर्वोच्‍च नेताओं के बीच बनी सहमति और समझौते के बाद बनाया गया था। एजेंसी के मुताबिक दोनों देशों के बीच हुए शांति समझौतों को रद करने जैसा कोई भी कदम दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के उन प्रयासों को झटका देने में सहायक साबित होगा जो उनकी तरफ से किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं ये अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के प्रयासों को भी मुश्किल बना देगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments