उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच लगाातर तनाव गहराता जा रहा है। उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के उस प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया है जिसमें उनकी तरफ से एक विशेष राजदूत भेजकर विवाद और तनाव को खत्म करने की कोशिश की बात कही गई थी। उत्तर कोरिया ने सीमा पर सेना के जवानों की तैनाती को बढ़ाने की बात कर तनाव को और अधिक बढ़ा दिया है। इतना ही नहीं उत्तर कोरिया ने अपने यहां केंसॉन्ग इंडस्ट्रियल कॉम्प्लैक्स में बना हुआ ज्वाइंट लाइजन ऑफिस भी नष्ट कर दिया है।
रॉयटर्स ने केसीएनए के हवाले से कहा है इस ऑफिस को वर्ष 2018 में बनाया गया था, जिसे एक दिन पहले ही उड़ा दिया गया। इस ऑफिस को दोनों देशों के सर्वोच्च नेताओं के बीच बनी सहमति और समझौते के बाद बनाया गया था। एजेंसी के मुताबिक दोनों देशों के बीच हुए शांति समझौतों को रद करने जैसा कोई भी कदम दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के उन प्रयासों को झटका देने में सहायक साबित होगा जो उनकी तरफ से किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं ये अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रयासों को भी मुश्किल बना देगा।