HomeUttar PradeshAgraकोरोना काल में प्रभावित हुए किसान और गरीबों की आवाज उठाएगा रालोद

कोरोना काल में प्रभावित हुए किसान और गरीबों की आवाज उठाएगा रालोद

कोरोना वायरस संक्रमण काल के दौरान देशव्‍यापी लॉकडाउन में प्रभावित किसान, गरीब और अप्रवासी मजदूरों की समस्‍याओं को लेकर राष्‍ट्रीय लोकदल आवाज बुलंद करेगा। यह फैसला राष्ट्रीय लोकदल ब्रज क्षेत्र के जिलाध्यक्षों, प्रमुख पदाधिकारियों व नेताओं की वेबीनॉर के बीच राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंंत चौधरी ने लिया। रालोद उपाध्यक्ष श्री जयंत चौधरी ने सबसे पहले कार्यकर्ताओं की कुशल क्षेम पूछी और जिले वाइज क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली। पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में जयंत चौधरी से कहा कि लॉकडाउन में सबसे ज्यादा नुकसान किसान, गांव, गरीब और मजदूर को हुआ है और छोटे व्यापारी भी पूरी तरह प्रभावित हुए हैं।  रालोद उपाध्‍यक्ष जयंत चौधरी ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि इन लोगों के सामने रोजी रोटी का सवाल है इसलिए इन वर्गों को शीघ्र ही आर्थिक सहायता दिए जाने की जरूरत है। किसान, मजदूर व छोटा व्यापारी बिजली का बिल तक भरने की स्थिति में नहीं है। किसानों की तो गेहूं और सरसों की फसल की भी खरीदारी नहीं की गई है और यहां तक कि शहर में फल फूल सब्जी और दूध पर प्रतिबंध लगाए जाने के कारण ग्रामीण क्षेत्र का किसान मजदूर बुरी तरह प्रभावित हुआ है इसलिए इस वर्ग को शीघ्र ही सहायता दिए जाने की ज़रूरत है।

Advertisements
Advertisements

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments